scriptIND W vs ENG W 2nd T20I: भारत ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड को 24 रन से रौंदा, जेमिमा और अमनजोत ने उड़ाया गर्दा | india women's beat england women's by 24 runs in 2nd t20i jemimah rodrigues and amanjot kaur smash fifties | Patrika News
क्रिकेट

IND W vs ENG W 2nd T20I: भारत ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड को 24 रन से रौंदा, जेमिमा और अमनजोत ने उड़ाया गर्दा

IND W vs ENG W 2nd T20I Highlights: भारतीय महिला टीम ने दूसरे T20I मैच में इंग्‍लैंड के खिलाफ 24 रन से शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। अमनजोत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स ने गर्दा उड़ाते हुए 63-63 रनों की पारी खेली।

भारतJul 02, 2025 / 06:52 am

lokesh verma

IND W vs ENG W 2nd T20I Highlights

IND W vs ENG W 2nd T20I Highlights: इंग्‍लैंड को 24 रन से हराने के बाद जीत सेलिब्रेट करती भारतीय टीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@//BCCIWomen)

IND W vs ENG W 2nd T20I Highlights: भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिसटल में खेला गया, जिसमें भारन ने 24 रन से शानदार जीत दर्ज की। भारत की नियमित कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने इस मैच से वापसी की, लेकिन उनका बल्ला नहीं चल सका। वहीं, जेमिमा रॉड्रिग्स और अमनजोत कौर ने विस्‍फोटक अंदाल में बल्‍लेबाजी करते हुए 63-63 रन की पारी खेली। युवा खिलाड़ी अमनजोत को प्‍लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया, जिन्‍होंने गेंद से एक विकेट भी चटकाया।

संबंधित खबरें

भारत ने बनाए 181 रन

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद ही खराब रही। भारत ने महज 31 रन के स्‍कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स ने अमनजोत कौर के साथ मोर्चा संभाला और टीम को बड़े स्‍कोर तक पहुंचाया। जेमिमा ने 41 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, अमनजोत ने 40 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 63 रन बनाए। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट नुकसान पर 181 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे।

157 रन पर सिमटी इंग्‍लैंड की टीम

भारत के 182 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्‍लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी और 24 रन से हार गई। इंग्‍लैंड के लिए टैम ब्यूमोंट ने 35 गेंदों में 54 रन, एमी जोन्स ने 27 गेंदों में 32 रन और सोफी एक्‍लेस्‍टोन ने 23 गेंदों पर 35 रन बनाए। वहीं, अन्‍य कोई बल्‍लेबाज 20 के आंकड़े को नहीं छू सकी। तीसरा मैच अब शुक्रवार 4 जुलाई को खेला जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND W vs ENG W 2nd T20I: भारत ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड को 24 रन से रौंदा, जेमिमा और अमनजोत ने उड़ाया गर्दा

ट्रेंडिंग वीडियो