scriptIND vs ENG: केएल राहुल या ऋषभ पंत किसे मिलेगा मौका? तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग 11 में हो सकते हैं ये बदलाव | ind vs eng 3rd odi team india playing xi probable against england kl rahul rishabh pant | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: केएल राहुल या ऋषभ पंत किसे मिलेगा मौका? तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग 11 में हो सकते हैं ये बदलाव

IND vs ENG 3rd ODI India Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 में कई अहम बदलाव किए जाएंगे। आइये आपको भी बताते हैं टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

भारतFeb 11, 2025 / 11:02 am

lokesh verma

IND vs ENG India Playing 11
Team India Playing XI for IND vs ENG 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। भारत पहले दो मैच जीतकर इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। तीसरे और आखिरी वनडे में दोनों टीमों का आमना-सामना बुधवार 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले ये मैच टीम इंडिया के लिए अहम है। हेड कोच गौतम गंभीर इस मैच में अपनी बेंच स्‍ट्रेंथ का आजमाना चाहेंगे। ऐसे में भारत की प्‍लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। आइये मैच से पहले आपको बताते हैं कि किस किसका पत्‍ता कट सकता है और किस किसको मौका मिल सकता है।

संबंधित खबरें

केएल राहुल या ऋषभ पंत?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों को ही बतौर विकेटकीपर-बल्‍लेबाज चुना गया है। इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में केएल राहुल को मौका मिला है, लेकिन वह नागपुर में 9 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाकर आदिल राशिद का शिकार बने तो कटक वनडे में वह 14 गेंदों पर 10 रन बनाकर जेमी ओवरटन की गेंद पर फिलिप सॉल्‍ट को कैच थमा बैठे। ऐसे में तीसरे वनडे में उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है।

वाशिंगटन सुंदर को मिल सकता है मौका

वाशिंगटन सुंदर को इस सीरीज में अब तक मौका नहीं मिल सका है। टीम मैनेजमेंट अगर उन्‍हें चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाना चाहता है तो कम से कम आखिरी वनडे खिलाना होगा। रवींद्र जडेजा को आराम देकर उन्‍हें मौका मिल सकता है। हर्षित राणा को भी तीसरे वनडे में आराम देकर अर्शदीप सिंह को मिल सकता है। जसप्रीत बुमराह के अनुपलब्‍ध होने पर वह चैंपियंस ट्रॉफी में काम के गेंदबाज साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें

NZ vs SA: जब कोच को ही उतरना पड़ा फील्डिंग के लिए, इंटरनेशनल मैच में दिखा दुर्लभ नजारा

कुलदीप यादव की भी हो सकती है वापसी

कुलदीप यादव की चोट के बाद इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले वनडे में वापसी हुई थी, लेकिन वरुण चक्रवर्ती को आजमाने के चलते दूसरे वनडे से उन्‍हें बाहर कर दिया गया। तीसरे वनडे में कुलदीप की फिर से वापसी हो सकती है। वह दुबई के स्पिन ट्रैक पर बीच के ओवरों में काफी घातक साबित हो सकते हैं। जहां सीटी में भारत को अपने सभी मैच खेलने हैं।

इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: केएल राहुल या ऋषभ पंत किसे मिलेगा मौका? तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग 11 में हो सकते हैं ये बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो