scriptIND vs ENG: रोहित शर्मा और कोच गंभीर के वो दो ‘गलत फैसले’ जो बन गए वरदान, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारत को मिली सॉलिड प्लेइंग 11 | IND vs ENG 2nd ODI Rohit sharma and gautam ganbhir two decision shreyas iyer shubman gill opening champions Trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: रोहित शर्मा और कोच गंभीर के वो दो ‘गलत फैसले’ जो बन गए वरदान, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारत को मिली सॉलिड प्लेइंग 11

चैम्पियंस ट्रॉफी में अब ज्यादा दिन नहीं बचा है। ऐसे में भारत अब टीम कॉम्बिनेशन को लेकर परेशान नहीं है। दूसरे वनडे के बाद टीम की प्लेइंग 11 लगभग साफ है।

नई दिल्लीFeb 10, 2025 / 03:16 pm

Siddharth Rai

Rohit Sharma
India vs England ODI Series: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है। रविवार को कटक के बाराबती स्टेड‍ियम में खेले दूसरे वनडे मुक़ाबले में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हारते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने दो ‘गलत फैसले’ लिए थे। लेकिन इत्तेफाक़ से वो फैसले सही साबित हो गए और टीम को इसका फायदा मिला।
नागपुर में 6 फरवरी को खेले गए पहले वनडे में कप्तान और कोच श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं करना चाहते थे। मगर आखिरी समय पर पूर्व कप्तान विराट कोहली फिट नहीं हुए और फिर उन्हें बेंच पर बैठाना पड़ा। उस स्थिति में कोहली की जगह प्लेइंग-11 में श्रेयस को मौका दिया गया था और उन्होंने 36 गेंदों पर 59 रनों की अहम पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया था।
उसके बाद दूसरे वनडे में कप्तान रोहित को मजबूरी में यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठाना पड़ा। ऐसे में शुभमन गिल ने रोहित के साथ ओपनिंग की और पहले विकेट के लिए 136 रनों की मजबूत साझेदारी की। वहीं दूसरे वनडे में अय्यर ने एक बार फिर 44 रन की पारी खेली। इस तरह ये दो फैसले भारत के फ़ेवर में आए और टीम को जीतने में मदद मिली।
चैम्पियंस ट्रॉफी में अब ज्यादा दिन नहीं बचा है। ऐसे में भारत अब टीम कॉम्बिनेशन को लेकर परेशान नहीं है। दूसरे वनडे के बाद टीम की प्लेइंग 11 लगभग साफ है। चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के लिए गिल और रोहित ही ओपन करेंगे, वहीं तीन नंबर पर कोहली, चार नंबर पर अय्यर और पांच पर केएल राहुल खेलते हुए नज़र आएंगे।
ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा होंगे। वहीं वरुण चक्रवर्ती चैम्पियंस ट्रॉफी स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में उनके स्थान पर कुलदीप यादव खेलेंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगर फिट नहीं हो पाते हैं तो हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह मोहम्मद शमी के साथ बोलिंग लाइनअप का हिस्सा होंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: रोहित शर्मा और कोच गंभीर के वो दो ‘गलत फैसले’ जो बन गए वरदान, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारत को मिली सॉलिड प्लेइंग 11

ट्रेंडिंग वीडियो