पैर से निकल रहा था खून
ऋषभ पंत को चोटिल होने पर मेडिकल टीम तुरंत मैदान पर पहुंची। पहली बार ऐसा लगा कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन जब उनका जूता उतारा गया तो पता चला कि उनके पैर में सूजन आ गई है और खून भी निकल रहा है। ऋषभ पंत को खड़े होने में भी दिक्कत हो रही थी, ऐसे में मिनी एंबुलेंस मैदान पर बुलाई गई और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। ऋषभ पंत ने रिटायर हर्ट होने से पहले साई सुदर्शन संग 112 गेंदों में 72 रन की साझेदारी की।
भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें
ऋषभ पंत की चोट से भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि चोट के चलते नीतीश कुमार रेड्डी जहां सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं अर्शदीप भी चोट की वजह से से इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से बाहर चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत ने पहले दिन पहली पारी में स्टंप्स तक 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे। स्टंप्स के समय भारत की ओर से क्रीज पर शार्दुल ठाकुर नाबाद 19 रन और रवींद्र जडेजा नाबाद 19 रन टिके हुए थे। भारत की तरफ से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल 58 रन, केएल राहुल 46 रन, साई सुदर्शन 61 रन और कप्तान शुभमन गिल 12 रन बनाकर आउट हुए।