जेमिमा का शानदार शतक
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने भारतीय महिला टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने 19वें ओवर में मिड विकेट पर जॉर्जिना डेम्पसी के हाथों कैच आउट कर तोड़ा। स्मृति के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में प्रतिका रावल को जॉर्जिना डेम्पसी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया। स्मृति मंधाना ने 54 गेंद में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 73 रन बनाए, वहीं प्रतिका रावल ने 61 गेंद में 8 चौके और 1 छक्के संग 67 रन बनाकर आउट हुई। लगातार दो झटकों के बाद भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल ने तीसरे विकेट के लिए 168 गेंद में 183 रन की साझेदारी कर भारत को मजबूती प्रदान की। इस साझेदारी को 47.1 ओवर में अर्लीन केली ने तोड़ा। हरलीन देओल ने 84 गेंद में 12 चौके संग 89 रन बनाकर आउट हुई।
इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने ऋचा घोष संग पारी को आगे बढ़ाया। हालाकि ऋचा ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सकीं।ऋचा महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ऐसे में जेमिमा रोड्रिग्स ने तेजल हसबनीस संग पारी को आगे बढ़ाते हुए शतक ठोका और 49.3वें में पवेलियन लौट गई। जेमिमा ने 91 गेंदो का सामना करते हुए 12 चौके संग 102 रन बनाकर आउट हुई। यह जेमिमा का वनडे करियर का पहला शतक है। उनके आउट होने के बाद भारतीय टीम 50 ओवर में 5 विकेट पर 370 रन ही बना सकी।
भारत का सर्वोच्च स्कोर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 370 का स्कोर बनाया, जोकि इस प्रारूप में उसका सर्वोच्च स्कोर है। भारत का पिछला सर्वोच्च स्कोर भी 2017 में आयरलैंड के खिलाफ पोटचेफस्ट्रूम में आया था, जहां उसने 50 ओवर में 358/2 रन बनाए थे। पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उसने 2 विकेट खोकर 358 रन बनाए थे।
संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक
जेमिमा रोड्रिग्स ने महिला वनडे क्रिकेट में अपना शतक महज 90 गेंद में पूरा किया। यह वनडे में किसी भारतीय महिला क्रिकेटर की ओर से बनाया गया संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक भी है। हरमनप्रीत कौर ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 गेंद में शतक ठोका था। सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी हरमनप्रीत कौर के नाम है, जिन्होंने 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महज 87 गेंद में यह कारनामा किया था।