India Squad for Champions Trophy 2025: विकेटकीपर और लेग स्पिनर ने बढ़ाया सिलेक्टर्स का सिरदर्द, ये हैं रेस में सबसे आगे
India Squad for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमों के स्क्वॉड सामने आ चुके हैं, लेकिन बीसीसीआई के सेलेक्टर्स ने अभी तक टीम का चयन नहीं किया है। सेलेक्टर्स के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द विकेटकीपर और लेग स्पिनर्स को लेकर है। आइये आपको भी बताते हैं कि इस रेस में कौन सबसे आगे है।
India Squad for Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमों के प्रोविजनल स्क्वॉड की घोषणा करने की अंतिम तिथि निकल चुकी है। भारत को छोड़कर सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम का ऐलान 19 जनवरी तक हो जाएगा। सेलेक्टर्स के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द विकेटकीपर और लेग स्पिनर हो सकता है, क्योंकि इस दौड़ में कई खिलाड़ी शामिल हैं। भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल ने विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी, लेकिन शायद ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में ये जिम्मेदारी सौंपी जाए। ऐसे में इस रेस में चार नाम हैं, जिनमें से दो का चयन किया जा सकता है। वहीं, कुलदीप यादव अगर फिट नहीं होते तो लेग स्पिनर को लेकर भी सेलेक्टर्स को खासी माथापच्ची करनी पड़ सकती है।
मुख्य विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत हो सकते हैं पहली पसंद
राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक 18-19 जनवरी के बीच होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय 15 सदस्यीय स्क्वॉड का चयन किया जाएगा। इस बैठक में विकेटकीपर और लेग स्पिनर को लेकर चर्चा होने की संभावना है। विकेटकीपर की बात करें तो मुख्य विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत चयनकर्ताओं की पहली पसंद हो सकते हैं। ऐसे में दूसरे विकेटकीपर को लेकर संजू सैमसन, ईशान किशन और ध्रुव जुरेल कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस रेस में संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल में से कोई एक बाजी मार सकता है।
दूसरे विकेटकीपर की रेस में ध्रुव जुरेल सबसे आगे
संजू सैमसन विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं। इस वजह से वह रेस में पिछड़ सकते हैं। वहीं, ईशान किशन ने अब तक एक दोहरे शतक के साथ 27 वनडे में 933 रन बनाए हैं, लेकिन पिछला घरेलू सीजन नहीं खेलने के चलते वह भी दौड़ में पिछड़ सकते हैं। जबकि ध्रुव जुरेल को जब जब मौका मिला, तब-तब उन्होंने विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी में भी खासा प्रभाव छोड़ा। इसलिए वह इस रेस में बतौर दूसरे विकेटकीपर सबसे आगे हैं।
कुलदीप फिट नहीं तो वरुण या रवि में से किसी एक को मिल सकता है मौका
चैंपियंस ट्रॉफी में लेग स्पिनर कौन होगा? चयन समिति की बैठक में ये बड़ा मुद्दा हो सकता है। कुलदीप यादव अगर फिट नहीं हो पाते हैं तो वरुण चक्रवर्ती या रवि बिश्नोई में से कोई एक चुना जा सकता है। इन दोनों ने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अपनी छाप छोड़ी है। ये दोनों ही गौतम गंभीर की छत्रछाया में भी खेले चुके हैं। गौतम गंभीर जब केकेआर में थे, तब वरुण भी टीम में शामिल थे। वहीं, जब गंभीर एलएसजी के मेंटर बने तो रवि उस टीम के लिए खेलते थे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई/वरुण चक्रवर्ती, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
Hindi News / Sports / Cricket News / India Squad for Champions Trophy 2025: विकेटकीपर और लेग स्पिनर ने बढ़ाया सिलेक्टर्स का सिरदर्द, ये हैं रेस में सबसे आगे