scriptIND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, ‘चेज मास्टर’ कोहली ने बनाए ये 5 कीर्तिमान | india vs australia champions trophy 2025 semifinal match records virat kohli breaks 5 records rohit sharma | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, ‘चेज मास्टर’ कोहली ने बनाए ये 5 कीर्तिमान

IND vs AUS CT 2025 Semifinal Match Records: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को रौंदते हुए शानदार जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में भारत की ओर से जहां रिकॉर्ड की झड़ी लगी है तो वहीं अकेले ‘चेज मास्‍टर’ विराट कोहली ने 5 कीर्तिमान बनाए हैं।

भारतMar 05, 2025 / 09:41 am

lokesh verma

Virat Kohli

Virat Kohli

IND vs AUS Champions Trophy 2025 Semifinal Match Records: यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में मंगलवार को भारत ने शानदार प्रदर्शन करते ऑस्‍ट्रेलिया को चार विकेट रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले कई बड़े रिकॉर्ड बनाए गए हैं। कप्‍तान रोहित शर्मा जहां आईसीसी के चारों टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले कप्‍तान बन गए हैं। वहीं, बड़े मुकाबलों में भारत की नैया पार लगाने के लिए जाने जाने वाले ‘चेज मास्‍टर’ विराट कोहली ने अकेले ही पांच कीर्तिमान अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। आइये एक नजर डालते हैं इस मुकाबले में बने रिकॉर्डों पर-

संबंधित खबरें

रोहित शर्मा चारों आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बने

आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023)
आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप (2023)
आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप (2024)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2025)

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सबसे ज्‍यादा बार पहुंचने वाली टीम

भारत अब तक 9 में से 5 संस्करणों में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुका है। उसके बाद वेस्टइंडीज (3 फाइनल) का नंबर आता है। हालांकि इस बार वेस्‍टइंडीज चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्‍वालीफाई भी नहीं कर सका।

किसी वेन्‍यू पर बिना हारे सबसे ज़्यादा वनडे जीत

10 – न्यूज़ीलैंड, डुनेडिन
9 – भारत, दुबई (10 मैच, 1 बराबर)
7 – भारत, इंदौर
7 – पाकिस्तान, हैदराबाद (नियाज़ स्टेडियम, पाकिस्तान)

यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/cricket-news/ind-vs-aus-match-highlights-rohit-sharma-statement-after-defeat-australia-in-champions-trophy-2025-semifinal-19439852" target="_blank" rel="noopener">मैं वास्तव में यही चाहता था… ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्‍ड कप की हार बदला लेकर गदगद हुए रोहित शर्मा

चैंपियंस ट्रॉफी नॉकआउट में भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया

भारत 44 रन से जीता, ढाका, 1998 क्वार्टर फ़ाइनल
भारत 20 रन से जीता, नैरोबी, 2000 क्वार्टर फ़ाइनल
भारत 4 विकेट से जीता, दुबई, 2025 सेमीफाइनल

चैंपियंस ट्रॉफी नॉकआउट में सबसे ज़्यादा लक्ष्य का पीछा किया गया

282 – साउथ अफ्रीका बनाम इंग्‍लैंड, ढाका, 1998 क्वार्टर फ़ाइनल
265 – न्‍यूजीलैंड बनाम भारत, नैरोबी, 2000 फ़ाइनल
265 – भारत बनाम बांग्‍लादेश, एजबेस्टन, 2017 सेमीफाइनल
265 – भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, दुबई, सेमीफाइनल

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सर्वाधिक POTM पुरस्कार

10 – सचिन तेंदुलकर
8 – ग्लेन मैकग्राथ
8 – रोहित शर्मा
7-विराट कोहली

3000 वनडे रन के लिए सबसे कम पारी (भारत)

72- शिखर धवन
75-विराट कोहली
78- केएल राहुल
79 – नवजोत सिंह सिद्धू
82 – सौरव गांगुली
यह भी पढ़ें

मुश्किल विकेट था… भारत से हारने के बाद पिच को लेकर भड़के कप्तान स्टीव स्मिथ, जानें क्‍या कहा

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर

24 – विराट कोहली (53 पारियां)
23 – सचिन तेंदुलकर (58 पारी)
18 – रोहित शर्मा (42 पारी)
17 – कुमार संगकारा (56 पारी)
16 – रिकी पोंटिंग (60 पारी)

वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन

8720 – सचिन तेंदुलकर (औसत: 42.33)
8003* – विराट कोहली (औसत: 64.54)
6115 – रोहित शर्मा (औसत: 49.71)
5742 – सनथ जयसूर्या (औसत: 29.44)
5575 – जैक्स कैलिस (44.95)

वनडे में क्षेत्ररक्षक के रूप में सबसे अधिक कैच

218 – महेला जयवर्धने
161 – विराट कोहली
160 – रिकी पोंटिंग
156 – मोहम्मद अजहरुद्दीन
142 – रॉस टेलर

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, ‘चेज मास्टर’ कोहली ने बनाए ये 5 कीर्तिमान

ट्रेंडिंग वीडियो