script9483 रन और 659 विकेट लेने वाले इस भारतीय ऑलराउंडर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, जाते -जाते दिया भावुक बयान | Indian cricketer Rishi Dhawan announces sudden retirement from limited-over cricket made his debut in Australia | Patrika News
क्रिकेट

9483 रन और 659 विकेट लेने वाले इस भारतीय ऑलराउंडर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, जाते -जाते दिया भावुक बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले ऋषि धवन हिमाचल के इकलौते खिलाड़ी हैं। विजय हज़ारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ अंतिम लीग मैच खेलने के बाद धवन ने रविवार को सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा की।

नई दिल्लीJan 06, 2025 / 11:06 am

Siddharth Rai

Rishi Dhawan Retirement: भारत के स्टार ऑलराउंडर ऋषि धवन ने अचानक सीमित ओवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। धवन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर थे, हालांकि इस दौरान वे लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे थे। हिमाचल प्रदेश के 34 वर्षीय ऑलराउंडर ने भारत के लिए आखिरी मुक़ाबला 9 साल पहले 2016 में खेला था।

सोशल मीडिया पर की संन्यास की घोषणा

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले धवन हिमाचल के इकलौते खिलाड़ी हैं। विजय हज़ारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ अंतिम लीग मैच खेलने के बाद धवन ने रविवार को सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा की। धवन ने संदेश में लिखा कि साधारण शुरुआत से लेकर सबसे बड़े मंचों पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने तक, यह मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य रहा है।

ऋषि धवन ने लिखा भावुक पोस्ट

ऋषि धवन ने अपने भावुक संदेश में लिखा , ‘मैं भारी मन से भारतीय क्रिकेट (सीमित ओवर) से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। हालांकि मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है। यह एक ऐसा खेल है, जिसने पिछले 20 सालों से मेरे जीवन को परिभाषित किया है। इस खेल ने मुझे अपार खुशी और अनगिनत यादें दी हैं, जो हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेंगी। मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुझे दिए गए अवसरों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।’
धवन ने आगे कहा, ‘साधारण शुरुआत से लेकर सबसे बड़े मंचों पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने तक, यह मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य रहा है। मेरे सभी फैंस, आप मेरे लिए इस खेल की आत्मा और रक्त रहे हैं। आपकी जयकार और नारे दिल के करीब रहेंगे। इस प्यार और प्रशंसा को संजोकर रखूंगा।’
ऋषि धवन ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। वहीं इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने टी20 डेब्यू किया था। भारत के लिए उन्होंने 3 वनडे और एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने तीन मैचों की दो पारियों में 12 रन बनाए हैं। वहीं एक विकेट चटकाया है। वहीं एक टी20 मैच में उन्होंने एक रन बनाया है और एक विकेट लिया है।

आईपीएल में इन टीमों के लिए खेले

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धवन ने धवन ने 2013 में मुंबई इंडियंस (MI) और 2014 से 2024 तक पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान 39 मैचों की 24 पारियों में उन्होंने 19.09 की औसत से 210 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए 36 पारियों में 35.64 किया औसत से 25 विकेट झटके हैं।

अपने करियर में बनाए 9 हज़ार से ज्यादा रन

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धवन ने 98 मैचों में 4,824 रन बनाए हैं, जबकि 353 विकेट चटकाए हैं। लिस्ट-ए के 134 मैचों में 2,906 रन और 186 विकेट झटके हैं। टी-20 में 135 मैचों में 1,740 रन और 118 विकेट लिए हैं। विजय हज़ारे ट्रॉफी के इस सीजन में धवन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 79.40 की शानदार औसत से 397 रन बनाए हैं और 28.45 की औसत से 11 विकेट लिए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / 9483 रन और 659 विकेट लेने वाले इस भारतीय ऑलराउंडर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, जाते -जाते दिया भावुक बयान

ट्रेंडिंग वीडियो