भारतीय क्रिकेट जगत में शोक की लहर
घरेलू क्रिकेट में मुंबई के स्टार स्पिनर रहे पद्माकर शिवालकर ने 84 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए 124 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 19.69 की शानदार औसत से 589 विकेट अपने नाम किए। शिवालकर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद कभी टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण उस दौरान भारतीय टीम में बिशन सिंह बेदी का खेलना था।
13 बार 10 विकेट हॉल
बता दें कि मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़े जबरदस्त रहे। उन्होंने 124 मैचों में 42 बार 5 विकेट हॉल लिया तो 13 बार 10 विकेट हॉल भी अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने बल्ले 515 रन भी बनाए। इसके अलावा उन्होंने 12 लिस्ट ए मैचों में 16 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने 1978 में अपना आखिरी मुकाबला खेला था। BCCI ने कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से किया था सम्मानित
बता दें कि उनके भारतीय क्रिकेट में दिए गए अहम योगदान के लिए बीसीसीआई ने 2017 के नमन अवॉर्ड समारोह में उन्हें कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया था। उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स अकाउंट से वह वीडियो भी शेयर किया है।