श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के चलते आईसीसी ऑलराउंडर महिला वनडे रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाते हुए 7वें नंबर पर काबिज हो गई हैं। चमारी अट्टापट्टू न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को पछाड़ ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड के साथ 7वें नंबर हैं। सोफी डिवाइन एक स्थान फिसल 9वें नंबर पर हैं।
आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो की स्मृति मंधाना टॉप-10 में शामिल एक मात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। 773 रेटिंग प्वाइंट के साथ शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट के बाद स्मृति मंधाना दूसरे नंबर पर हैं। इंग्लैंड की नैट साइवर ब्रंट एक स्थान की छलाग लगाते हुए तीसरे नंबर पर हैं, जबकि श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू एक स्थान लुढ़क चौथे नंबर पर काबिज हैं।
आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की ऐलिस पेरी और एलिसा हीली क्रमशः 5वें और छठे, वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज 7वें, दक्षिण अफ्रीका की मारिजाने कैप 8वें, बेथ मूनी 9वें, ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर 10वें पायदान पर हैं। इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट एक स्थान के सुधार के साथ 13वें पायदान पर पहुंच गई हैं, जबकि न्यूजीलैंड की अमेलिया केर एक स्थान लुढ़क 14वें नंबर पर हैं।