आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं पंत
ऋषभ पंत इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें लखनऊ फ्रेंचाइज़ी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा और टीम की कमान भी सौंपी गई। हालांकि अब तक वह न तो बल्लेबाज के रूप में कमाल दिखा पाए हैं और न ही कप्तान के तौर पर। टीम चार में से केवल दो मुकाबले जीत पाई है और फिलहाल अंक तालिका में छठे स्थान पर है।पंत ने चार मैचों में सिर्फ 19 रन बनाए
टीम की सबसे बड़ी चिंता पंत की फॉर्म है। उन्होंने अब तक चार मैचों में सिर्फ 19 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 15 रन रहा है। इन चार पारियों में उन्होंने कुल 32 गेंदें खेलीं, और सिर्फ एक बार ही गेंद को सीमा रेखा के पार भेज पाए—वो भी एक छक्के के रूप में। अगर मैच दर मैच पंत के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो तस्वीर और भी साफ हो जाती है:
‣24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वह खाता खोले बिना आउट हो गए।
‣27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 15 रन बनाए।
‣1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के सामने केवल 2 रन बना सके।
‣4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के विरुद्ध भी सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
‣24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वह खाता खोले बिना आउट हो गए।
‣27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 15 रन बनाए।
‣1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के सामने केवल 2 रन बना सके।
‣4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के विरुद्ध भी सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
ऋषभ की खराब फॉर्म का असर टीम के मिडिल ऑर्डर पर भी पड़ा है। हालांकि निकोलस पूरन और मिशेल मार्श ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पूरन 201 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं, जबकि मार्श 184 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इनके अलावा टीम का कोई और बल्लेबाज टॉप 20 में भी जगह नहीं बना पाया है।