scriptKKR vs RCB: हिट विकेट हुए सुनील नरेन, फिर भी अंपायर ने क्यों नहीं दिया आउट? जानिए | IPL 2025 KKR vs RCB Sunil Narine not given out by umpire after hit wicket, know rule | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs RCB: हिट विकेट हुए सुनील नरेन, फिर भी अंपायर ने क्यों नहीं दिया आउट? जानिए

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से हुआ।

भारतMar 22, 2025 / 10:29 pm

satyabrat tripathi

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से हुआ। कोलकाता के ईडन गार्डंस में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालाकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की बल्लेबाजी के दौरान 8वें ओवर में अजीब वाकया देखने को मिला, जोकि क्रिकेट प्रशंसकों के बीच हैरानी में डाल दिया।
दरअसल, रासिख सलाम ने गेंद डाली, जोकि सुनील नरेन के सिर के काफी ऊपर से सीधे विकेट कीपर के दस्तानों में समा गई। इसी दौरान सुनील नरेन का बल्ला विकेट से लग गया। इसको लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार और टिम डेविड ने अपील भी किया, लेकिन अंपायर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपन को आउट करार नहीं दिया।
यह भी पढ़ें

NZ vs PAK, 4th T20 Probable Playing 11: न्यूजीलैंड की टीम सीरीज पर जमाएगी कब्जा या पाकिस्तान करेगा बराबरी, जानें संभावित प्लेइंग-11

क्यों नहीं दिए गए आउट करार

एमसीसी नियम 35.1.1 के अनुसार, बल्लेबाज को तब हिट विकेट आउट करार दिया जाता है, जब तक गेंद डेड नहीं होती। अंपायर का फैसला आने के बाद गेंद डेड हो जाती है। सुनील नरेन के साथ यहां कुछ ऐसा ही हुआ। अंपायर ने गेंद को वाइड करार दिया था। इसके बाद नरेन का बैट स्टम्प से टकराया। इस कारण उन्हें अंपायर ने आउट नहीं दिया गया।

सुनील नरेन अर्द्धशतक से चूके

कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर सुनील नरेन ने मैच में 44 रन बनाए। इसके लिए उन्होंने 26 गेंदों का सामना किया। उन्होंने इस पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 गेंद में 103 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। उन्होंने इस पारी के दौरान आईपीएल में अपने 100वां छक्का पूरा किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / KKR vs RCB: हिट विकेट हुए सुनील नरेन, फिर भी अंपायर ने क्यों नहीं दिया आउट? जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो