scriptKathua Encounter: कठुआ के हीरानगर में सुरक्षाबलों और आतंकवाद‍ियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने 5 आतंकियों को घेरा | Kathua Encounter: Encounter between security forces and terrorists in Hiranagar | Patrika News
राष्ट्रीय

Kathua Encounter: कठुआ के हीरानगर में सुरक्षाबलों और आतंकवाद‍ियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने 5 आतंकियों को घेरा

Kathua Encounter: कठुआ जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। हीरानगर सेक्टर में भारत-पाक सीमा के सान्याल गांव में संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया।

जम्मूMar 24, 2025 / 09:22 am

Shaitan Prajapat

Kathua Encounter: Encounter between security forces and terrorists in Hiranagar

कठुआ के हीरानगर में मुठभेड़

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले रविवार शाम को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधियों के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। कठुआ जिले के हिरानगर क्षेत्र के सान्याल गांव में कुछ संदिग्ध लोगों की मौजूदगी की सूचना म‍िलने पर संयुक्त बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
सुरक्षा बलों का सेना, विशेष अभियान समूह(एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल( सीआरपीएफ़) के सहयोग से संयुक्त अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि जवानों ने करीब 5 आतंकवादियों को घेर रखा है।

सेना ने 5 आतंकियों को घेरा

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों द्वारा लगाए गए घेरे के अंदर चार से पांच आतंकवादी छिपे हो सकते हैं। वहां से न‍िकलने वाले सभी रास्‍तों को बंद करने के ल‍िए इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित इस ज‍िले में पहले भी आतंकवादी सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर चुके हैं।

वन क्षेत्र में संयुक्त जारी

एक विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सर्च आपरेशन शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के विशेष अभियान समूह की टीमों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों के पास भारी मात्रा हथियार में है।
यह भी पढ़ें

आईपीएल देखने पर गंवानी पड़ी नौकरी, कोलकाता और बेंगलुरु का मैच देख रहा था ड्राइवर


कठुआ में तीन लापता लोगों के मिले थे शव

आपको बता दें कि इसी महीने की पांच तारीख को कठुआ में तीन नागरिक दर्शन सिंह (40), योगेश सिंह (32) और वरुण सिंह (14) मरहून गांव में एक शादी समारोह से लौटते समय लापता हो गए थे। तीन दिन बाद 8 मार्च को सेना, पुलिस, ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से व्यापक खोज के बाद एक जंगली इलाके में एक झरने के पास उनके शव मिले थे।

Hindi News / National News / Kathua Encounter: कठुआ के हीरानगर में सुरक्षाबलों और आतंकवाद‍ियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने 5 आतंकियों को घेरा

ट्रेंडिंग वीडियो