पंत फिर हुए सस्ते में ढेर
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अर्शदीप ने पहले ही ओवर में मिचेल मार्श को शून्य पर आउट कर पंजाब को अच्छी शुरुआत दी। एडन मारक्रम और निकोलस पूरन ने दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन ने मारक्रम को आउट कर पंजाब को दूसरी सफलता दिलाई। मारक्रम ने 18 गेंदों पर 28 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। लखनऊ अभी इस झटके से संभल भी नहीं पाया था कि ग्लेन मैक्सवेल ने ऋषभ पंत को लेग साइड में युजवेंद्र चहल के हाथों कैच करा दिया। पंत दो रन ही बना सके। लखनऊ के 35 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद पूरन ने आयुष बदौनी के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़कर पारी को पटरी पर लाने की कोशिश की। चहल ने पूरन को आउट कर पंजाब को मुकाबले में वापस ला दिया। पूरन ने 30 गेंदों पर 44 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। बदोनी ने 33 गेंदों पर 41 रन में एक चौका और तीन छक्के लगाए। डेविड मिलर 19 रन बनाकर आउट हुए जबकि अब्दुल समद ने 12 गेंदों पर 27 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। अर्शदीप ने बदौनी और समद के विकेट लेकर अपने तीन विकेट पूरे किए। फर्ग्युसन, मैक्सवेल, मार्को यानसन और चहल ने एक-एक विकेट लिया। खराब शुरुआत के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के सामने 172 रन का लक्ष्य रखा।
प्रभसिमरन ने दिखाया पराक्रम
172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और प्रियांश आर्या 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद प्रभसिमरन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और 10वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। प्रभसिमरन ने लखनऊ के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के उड़ा दिए थे। पहले मैच में 97 रनों की शानदार पारी खेलने वाले कप्तान श्रेयस इस मैच में प्रभसिमरन का साथ देते नजर आए। 11वें ओवर में प्रभसिमन 69 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और नेहाल बढेरा ने लखनऊ को कोई वापसी का मौका नहीं दिया। अय्यर ने लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई और 17वें ओवर में टीम को जीत दिला दी। अय्यर ने 20 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रन की नाबाद पारी खेली, तो नेहाल वढेरा ने 25 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 43 रन बनाए।