इस मैच में आरसीबी की नज़रें जीत की हैट्रिक लगाने पर हैं। जबकि गुजरात अपनी दूसरी जीत दर्ज़ करने के इरादे से मैदान में उतरी है। टॉस के दौरान कप्तान गिल ने बताया कि इस मैच में कगिसो रबाडा नहीं खेलेंगे। उनकी जगह अरशद खान को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। वहीं, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह। गुजरात टाइटंस: शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर।