इसलिए चाहिए RCB को जीत
अब प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो चुकी हैं और लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच के रिजल्ट के बाद ही क्वालीफायर्स और एलिमिनेटर की टीमें तय होंगी। लखनऊ सुपरजायंट्स प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 13 मैचों के बाद 17 अंक हैं। अगर आरसीबी यह मैच जीत जाती है तो उनके 19 अंक हो जाएंगे और उनका क्वालीफायर खेलना तय हो जाएगा। अगर लखनऊ से बेंगलुरु की टीम हार जाती है तो उन्हें एलिमिनेटर खेलना पड़ सकता है। हालांकि मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले से भी एक क्वालीफायर्स की टीम मिल जाएगी। गुजरात टाइटंस 14 मैच खेल चुकी है और 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। उनका नेट रनरेट पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से कम है। ऐसे में जिस टीम के 18 या उससे अधिक अंक होंगे, वो गुजरात टाइटंस को पीछे ढकेल देगी। दूसरी ओर लखनऊ की टीम प्लेऑफ से तो बाहर हो चुकी है लेकिन यह मुकाबला उनके घर में हो रहा है। ऐसे में वह अपने फैंस के सामने सम्मान की लड़ाई लड़ने उतरेगी और जीते के साथ सीजन का अंत करना चाहेगी।
लखनऊ सुपरजायंट्स की पूरी टीम
एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, हिम्मत सिंह, आरएस हंगरगेकर, आकाश महाराज सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, आकाश दीप, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी, शाहबाज अहमद और मिचेल मार्श।
IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी और स्वास्तिक चिकारा।