कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पर नजर डालें तो मुकाबले में सुनील नरेन और क्विंटन डी कॉक ओपनिंग कर सकते हैं। तीसरे क्रम पर कप्तान अजिंक्य रहाणे, चौथे नंबर पर वेंकटेश अय्यर और 5वें नंबर पर रिंकू सिंह मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करते हुए दिखाई पड़ सकते हैं। छठे और 7वें क्रम पर क्रमशः आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा को दी जा सकती है। वहीं, स्पिनर विभाग में वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम पर नजर डालें तो फिल साल्ट और विराट कोहली बतौर ओपनिंग कर सकते हैं। तीसरे नंबर रजत पाटीदार (कप्तान), चौथे क्रम पर लियाम लिविंगस्टोन, 5वें नंबर पर जितेश शर्मा, 6वें क्रम पर टिम डेविड जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं। ऑलराउंडर के तौर पर 7वें नंबर क्रुणाल पंड्या को मौका दिया जा सकता है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड संभालते हुए दिखाई पड़ सकते हैं, जबकि स्पिनर की भूमिका में यश दयाल और सुयश शर्मा नजर आ सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11
सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेट-कीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।