scriptLSG को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते आईपीएल से फिर बाहर हुआ ये खतरनाक गेंदबाज | IPL 2025: Mayank Yadav ruled out for the season, LSG names William O’Rourke as replacement | Patrika News
क्रिकेट

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते आईपीएल से फिर बाहर हुआ ये खतरनाक गेंदबाज

यह पहली बार नहीं है जब मेयंक को चोट के चलते बाहर होना पड़ा हो। 2024 सीज़न के अधिकांश हिस्से में भी वे एक अजीब तरह की पैर की उंगली की चोट के कारण मैदान से दूर रहे। उन्होंने न केवल आईपीएल, बल्कि घरेलू क्रिकेट सीज़न भी मिस किया। हालांकि, अक्टूबर 2024 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया था।

भारतMay 16, 2025 / 08:16 am

Siddharth Rai

Lucknow Super Giants
Mayank Yadav, Indian Premier league 2025: लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को एक और बड़ा झटका लगा है। तेज़ गेंदबाज़ मेयंक यादव कमर की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ विलियम ओ’रूर्के को 3 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया गया है।
मेयंक इस सीज़न की शुरुआत में भी चोट से जूझ रहे थे। बाद में वापसी करते हुए उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ दो मुकाबले खेले, लेकिन केवल दो विकेट ही ले सके।
यह पहली बार नहीं है जब मेयंक को चोट के चलते बाहर होना पड़ा हो। 2024 सीज़न के अधिकांश हिस्से में भी वे एक अजीब तरह की पैर की उंगली की चोट के कारण मैदान से दूर रहे। उन्होंने न केवल आईपीएल, बल्कि घरेलू क्रिकेट सीज़न भी मिस किया। हालांकि, अक्टूबर 2024 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया था।
मेयंक ने अपनी चोट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मेरी एक बड़ी चोट थी, जिसके चलते मैं 5-6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहा। शरीर को दोबारा लय में आने के लिए समय चाहिए। गेंदबाज़ी की तकनीक में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन शरीर और गति को फिर से तैयार करना ज़रूरी है।”

पंजाब किंग्स में बदलाव: फर्ग्यूसन की जगह जैमीसन

पंजाब किंग्स (PBKS) को भी तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन की चोट से बड़ा झटका लगा है। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी। उनकी जगह टीम ने उनके हमवतन काइल जैमीसन को 2 करोड़ रुपये में साइन किया है। जैमीसन पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम में रह चुके हैं।

गुजरात टाइटन्स को झटका: जॉस बटलर की जगह कुसल मेंडिस

गुजरात टाइटन्स (GT) इस सीज़न में अपने शीर्ष क्रम पर काफी निर्भर रही है। लेकिन अब टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि जॉस बटलर ने राष्ट्रीय टीम की ज़िम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के बचे हुए मैचों से हटने का फैसला किया है। उनकी जगह श्रीलंकाई बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस को 75 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया है। बटलर के बाहर होने से कप्तान शुभमन गिल के लिए प्लेऑफ चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते आईपीएल से फिर बाहर हुआ ये खतरनाक गेंदबाज

ट्रेंडिंग वीडियो