विराट कोहली आज ऑरेंज कैप कब्जाने के साथ बना सकते हैं एक बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ इतने रन की दरकार
Virat Kohli IPL Record: आईपीएल 2025 आज 17 मई से आरसीबी बनाम केकेआर मैच के साथ फिर से शुरू होने जा रहा है। हाल ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली के पास आज ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने के साथ केकेआर के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
Virat Kohli IPL Record: आईपीएल 2025 ब्रेक के बाद क्रिकेट फैंस का मनोरंजन करने के लिए एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। आज 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच में सबकी नजरें एक बार फिर विराट कोहली पर टिकी होंगी जिन्होंने इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है। इस मैच में कोहली के पास एक बार फिर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने का मौका है, इसके लिए उन्होंने सिर्फ छह रन की दरकार है। इतना ही नहीं वह इस मैच में केकेआर के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना सकते हैं।
विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में में फिलहाल चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 11 मैचों में 63.13 के औसत और 143.47 के स्ट्राइक रेट के साथ 505 रन बना चुके हैं। इस सीजन में सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 12 मैचों में 63.75 के औसत और 170.57 के स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं।
अगर विराट आज छह रन और बना लेते हैं तो ऑरेंज कैप पर फिर से उनका कब्जा हो जाएगा। बता दें कि इस बार ऑरेंज कैप की रेस काफी टफ है, क्योंकि टॉप-7 में शामिल प्लेयर्स के रनों में सिर्फ 37 रन का अंतर है। सातवें नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 12 मैचों में 473 रन बनाए हैं।
केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका
विराट कोहली के पास आज केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका भी है। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह केकेआर के खिलाफ अब तक 35 मैचों की 32 पारियां में 40.84 के औसत से 1021 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक भी शामिल हैं। अगर वह आज केकेआर के खिलाफ 73 रन बनाने में सफल होते हैं तो आईपीएल में कोलकाता सबसे अधिक रन बनाने वाले प्लेयर बन जाएंगे।
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/cricket-news/ipl-2025-points-table-update-resumes-today-from-rcb-vs-kkr-match-19602885" target="_blank" rel="noopener">IPL 2025 आज से होगा रीस्टार्ट, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल कौन आगे कौन पीछे?
It's that time again, and Virat’s focus is to conquer the next game! 👊 href="https://twitter.com/hashtag/PlayBold?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw" target="_blank" rel="noopener">#PlayBold href="https://twitter.com/hashtag/%E0%B2%A8%E0%B2%AE%E0%B3%8D%E0%B2%AERCB?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw" target="_blank" rel="noopener">#ನಮ್ಮRCB href="https://twitter.com/hashtag/IPL2025?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw" target="_blank" rel="noopener">#IPL2025 href="https://t.co/aIUpmXdkzf" target="_blank">pic.twitter.com/aIUpmXdkzf
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) href="https://twitter.com/RCBTweets/status/1923349704978366740?ref_src=twsrc%5Etfw" target="_blank" rel="noopener">May 16, 2025
डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
केकेआर के खिलाफ अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है। वॉर्नर केकेआर के खिलाफ 1093 रन के साथ टॉप पर हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं, जो कोलकाता के खिलाफ 1083 रन बना चुके हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।