आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नहीं मिला था खरीदार
दरअसल, मुजीब उर रहमान को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन अब इस स्टार खिलाड़ी की लॉटरी लग गई है। खास बात ये है कि अल्लाह गजनफर को आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुजीब उर रहमान की जगह ही महज 20 लाख रुपये के बेस प्राइज पर साइन किया था, लेकिन वीजा संबंधी दिक्कतों के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका था।
चार साल बाद आईपीएल में हो रही वापसी
बता दें कि अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान की चार साल बाद आईपीएल में वापसी हो रही है। उन्होंने अपना आखिरी मैच आईपीएल में 2021 में खेला था। उन्होंने अपना पहला आईपीएल 2018 में पंजाब किंग्स के लिए खेला था। डेब्यू सीजन में उन्होंने 11 मैचों में 7 से भी कम की इकॉनमी से 14 विकेट हासिल किए थे। पंजाब के लिए लगातार तीन सीजन खेलने के बाद वह आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले। हालांकि अपने आखिरी सीजन में वह सिर्फ एक मैच में दो विकेट ले सके। अल्लाह गजनफर का क्रिकेट करियर
वहीं, अफगानिस्तान के 18 वर्षीय स्पिनर अल्लाह गजनफर की बात करें तो वह तीनों फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 11 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और क्रमश: 21 विकेट और 30 विकेट लिए। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उन्होंने 19 टी20 मैचों में 13.50 की शानदार औसत और महज 6.12 की इकॉनमी से 30 विकेट झटके हैं।