IPL 2025 Playoff Matches: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले क्वालीफायर्स में मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हो सकता है। 5 बार की आईपीएल चैंपियन से अगर बेंगलुरु की टीम भिड़ती है तो उनके खिताबी जीत की उम्मीद को झटका लग सकता है। मुंबई इंडियंस आईपीएल की वो टीम है जो नॉकआउट्स मुकाबलों में ज्यादा खतरनाक हो जाती है। इस सीजन खराब शुरुआत के बाद MI ने अंतिम 4 में जगह पक्की कर ली है और अब पहले क्वालीफायर की ओर नजरे गड़ाए हुए हैं। दूसरी ओर आरसीबी ने पिछले 5 में से 3 मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मात दी है।
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का क्वालीफायर वन में मुकाबला तभी संभव है, जब दोनों टीमें अपने अपने बचे हुए मुकाबलों को जीत लें। मुंबई इंडियंस के 13 मैचों में 16 अंक हैं तो आरसीबी के 13 मैचों में 17 अंक हैं। गुजरात टाइटंस अपने लीग स्टेज के 14 मैच खेल चुकी है और 18 अंक हासिल कर चुकी है। पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस को 1-1 मैच खेलने हैं। तीनों टीमों का अपने आखिरी मुकाबले में न ही जीतना संभव है न ही हारना, क्योंकि पंजाब किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होना है।
अगर यह मैच पंजाब किंग्स जीत लेती है तो वह टॉप पर पहुंच जाएगी और गुजरात टाइटंस के साथ पहला क्वालीफायर्स खेलेगी। अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत जाती है तो फिर पंजाब किंग्स और बेंगलुरु के बीच पहला क्वालीफायर्स खेला जाएगा। अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई अपने अपने मुकाबले हार जाती हैं तो फिर दोनों टीमें एलिमिनेटर में आमने सामने होंगी, जहां से हारने वाली टीम सीधा टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। दोनों टीमों के हारने पर पंजाब किंग्स के 19 और गुजरात टाइटंस के 18 अंक हो जाएंगे।
इस स्थिति में एमआई के 16 अंक ही रह जाएंगे और बेंगलुरु के 17 अंक। दोनों तीसरे और चौथे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जाएंगी और एलिमिनेटर खेलेंगी। पहला क्वालीफायर जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी और हारने वाली टीम एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगी। इसे दूसरा क्वालीफायर्स कहा जाता है और दूसरे क्वालीफायर्स को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचती है।