मिचेल स्टार्क दूसरे स्थान पर
नूर अहमद के बाद दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं। स्टार्क के नाम तीन मैचों में 9 विकेट हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 रन देकर 5 विकेट उनका सीजन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। वहीं, सीएसके के तेज गेंदबाज खलील अहमद और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने संयुक्त रूप से 8 विकेट लिए हैं। हालांकि हार्दिक ने 3 मैचों में 8 विकेट लिए हैं, जबकि खलील अहमद ने 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। पंड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सीजन का दूसरा पांच विकेट लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दुल ठाकुर ने चार मैचों में 7 विकेट लिए हैं और वह पांचवें नंबर पर हैं।
ऑरेंज कैप पर निकोलस पूरन कब्जा बरकरार
वहीं, बात करें ऑरेंज कैप की तो यहां पर लखनऊ सुपरजायंट्स के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन पहले स्थान पर बने हुए हैं। वह इस सीजन के पहले बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने 200 रनों का आंकड़ा छू लिया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह महज 12 रन बनाकर हार्दिक पांड्या के शिकार बने थे। लेकिन, इसके बावजूद 4 मैच में 201 रनों के साथ वह पहले पायदान पर बने हुए हैं। पूरन ने पहले तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 30 गेंदों पर 75 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 26 गेंदों पर 70 रन और पंजाब किंग्स के खिलाफ 30 गेंदों पर 44 रन बनाए। दूसरे पायदान पर साई सुदर्शन
पूरन के बाद गुजरात टाइटंस (जीटी) के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन तीन मैचों में 186 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 36 गेंदों पर 49 रन बनाए थे। साई ने इससे पहले दो मैचों में 74 और 63 रनों की शानदार पारी खेली थी। लखनऊ सुपर जायंट्स के मिशेल मार्श 4 मैचों में 184 रन बनाकर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।