आईपीएल खिताब की बात करें तो चेन्नई और मुंबई इंडियंस ने 5-5 खिताब अपने नाम किए हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 बार आईपीएल टाइटल पर कब्जा जमाया है। सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस और डेक्कन चार्जर एक-एक बार खिताब जीता है।
यह भी पढ़ें
इरफान ने विराट को लेकर ऐसा क्या कहा था कि कमेंट्री का करियर ही हो गया खत्म! देखें पूरा वीडियो
अब हम आईपीएल 2025 के पॉइंट टेबल की बात करें तो इस सीजन अब तक सभी टीमें एक-एक मैच खेल चुकी हैं। ऐसे में आईपीएल टीमों की स्टैंडिंग दी जा रही है, जिसमें आप पॉइंट टेबल में देख सकते हैं।IPL 2025 पॉइंट टेबल

यहां समझें प्लेऑफ का खेल
आईपीएल 2025 में हरेक टीम 14 लीग मैच खेलेंगी। टीमों को हर जीत पर दो अंक मिलते हैं। बिना रिजल्ट वाले मैचों के लिए एक अंक मिलता है। बराबरी वाले मैचों का फैसला सुपर ओवर के जरिए होता है। लीग चरण के मुकाबले 18 मई को समाप्त होंगे, जिसमें शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ में प्रवेश करेंगी। यदि दो या अधिक टीमें बराबर अंकों पर होती हैं तब नेट रन रेट (NRR) टाई-ब्रेकर के रूप में काम करता है। यह भी पढ़ें