scriptIPL 2025 आज से होगा रीस्‍टार्ट, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल कौन आगे कौन पीछे? | ipl 2025 points table update resumes today from rcb vs kkr match | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 आज से होगा रीस्‍टार्ट, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल कौन आगे कौन पीछे?

IPL 2025 Points Table Update: 10 दिन के बाद फिर से शुरू होने जा रहा है। आज 17 मई को सीजन का 58वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आइये इससे पहले जानते पॉइंट्स टेबल का हाल।

भारतMay 17, 2025 / 07:36 am

lokesh verma

IPL 2025
IPL 2025 Points Table Update: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को सस्पेंड कर दिया था, शांति बहाली के साथ बोर्ड ने टूर्नामेंट को रीस्‍टार्ट करने का ऐलान कर दिया था। आज 17 मई से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले के साथ आईपीएल फिर से शुरू होने जा रहा है। ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। अब हर टीम के लिए हर एक मुकाबला बेहद अहम है। टूर्नामेंट रिस्‍टार्ट होने से पहले आइये पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डालते हैं।

गुजरात-आरसीबी की जगह लगभी पक्‍की

गुजरात टाइटंस और आरसीबी की जगह प्लेऑफ में लगभग पक्की है। दोनों ही टीमों को आधिकारिक रूप से क्‍वालीफाई करने के लिए अपने शेष तीन मैचों में से एक मैच जीतने की जरूरत है। फिलहाल जीटी 16 अंकों के साथ टॉप पर है तो इतने ही अंकों के साथ आरसीबी दूसरे स्‍थान पर है, क्‍योंकि उसका नेट रन रेट जीटी से कम है।

पंजाब किंग्स को चाहिए दो जीत

वहीं, पॉइंट्स टेबल में 15 अंकों के साथ तीसरे स्‍थान पर काबिज पंजाब किंग्‍स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी तीन में से दो मैच जीतने की दरकार है। जबकि 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर काबिज मुंबई इंडियंस को शेष दोनों मैच जीतने होंगे। दिल्ली कैपिटल्स के 11 मैचों में 13 अंक हैं। उसे क्‍वालीफाई करने के लिए कम से कम दो मैच जीतने होंगे। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स 12 मैचों में 11 अंक के साथ छठे नंबर पर है। वह अपने दोनों मैच जीतती भी है तो भी उसे दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। इसी तरह एलएसजी को भी अपने तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 को बीच में छोड़ने वाले विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट, इस टीम को सबसे बड़ा नुकसान

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल  

टीममैचजीतहारपरिणाम नहींअंकनेट रन रेट
जीटी1183016+0.793
आरसीबी1183016+0482
पीबीकेएस1173115+0.376
एमआई1275014+1.156
डीसी1164113+0.362
केकेआर1256111+0.193
एलएसजी1156010-0.469
एसआरएच (E)113717-1.192
आरआर (E)123906-0.718
सीएसके (E)123906-0.992

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 आज से होगा रीस्‍टार्ट, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल कौन आगे कौन पीछे?

ट्रेंडिंग वीडियो