scriptIPL 2025: जमकर रन लुटाने के बाद भी राशिद खान ने रचा इतिहास, इस मामले में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा | राशिद ने इस मैच में पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट किया। इसी के साथ उनके आईपीएल में 150 विकेट पूरे हो गए हैं। वह आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले दुनिया के 12वें गेंदबाज बन गए हैं। इसी के साथ राशिद ने सबसे तेज 150 आईपीएल विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़ दिया है। | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: जमकर रन लुटाने के बाद भी राशिद खान ने रचा इतिहास, इस मामले में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा

राशिद ने इस मैच में पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट किया। इसी के साथ उनके आईपीएल में 150 विकेट पूरे हो गए हैं। वह आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले दुनिया के 12वें गेंदबाज बन गए हैं। इसी के साथ राशिद ने सबसे तेज 150 आईपीएल विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़ दिया है।

भारतMar 26, 2025 / 03:47 pm

Siddharth Rai

Rashid Khan, Gujarat Titans vs Punjab Kings, 5th Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें संस्कारण का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया। इस मुक़ाबले में अफ़ग़ानिस्तान के अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान ने अहम उपलब्धि हासिल की। हालांकि इस मैच में राशिद की जमकर तुड़ाई हुई और उन्होंने चार ओवर में 48 रन देकर एक विकेट झटका।
राशिद ने इस मैच में पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट किया। इसी के साथ उनके आईपीएल में 150 विकेट पूरे हो गए हैं। वह आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले दुनिया के 12वें गेंदबाज बन गए हैं। इसी के साथ राशिद ने सबसे तेज 150 आईपीएल विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़ दिया है।
आईपीएल में वैसे ते अभी तक 12 गेंदबाजों ने 150 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। लेकिन सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में राशिद खान तीसरे नंबर पर आ गए हैं। यह उनका 122वां मैच है। इस मामले में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा टॉप पर हैं। मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने 105 मैचों में ही 150 विकेट ले लिए थे। युजवेंद्र चहल ने 118 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया था। राशिद ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है। बुमराह ने यह उपलब्धि 124 मैचों में हासिल की थी।
राशिद ने 2015 में अपना पहला टी-20 मैच खेला था। अपने एक दशक लम्बे टी-20 क्रिकेट करियर में उन्होंने अब तक 463 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 18 की औसत के साथ 635 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 4 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं। दिलचस्प रूप से राशिद की इकॉनमी रेट 7 से कम है। उनके बाद टी-20 क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक विकेट ड्वेन ब्रावो (631) ने लिए

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: जमकर रन लुटाने के बाद भी राशिद खान ने रचा इतिहास, इस मामले में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो