scriptDC से हारकर RCB ने अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड, अपने घर में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बनी बेंगलुरु | IPL 2025: Royal Challengers Bengaluru Becomes Team To Lose Most Matches At Homeground M.Chinnaswamy Stadium | Patrika News
क्रिकेट

DC से हारकर RCB ने अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड, अपने घर में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बनी बेंगलुरु

IPL 2025: आरसीबी ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कुल 45 मुकाबले हारे हैं, जो किसी भी टीम द्वारा एक होम ग्राउंड पर सबसे अधिक हार है।

भारतApr 11, 2025 / 03:33 pm

Siddharth Rai

Royal Challengers Bengaluru, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल के शानदार अर्धशतक की बदौलत बेंगलुरु को छह रनों से हरा दिया। यह बेंगलुरु की अपने घरेलू मैदान पर इस सीज़न की लगातार दूसरी हार है। इसी के साथ टीम ने एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब IPL इतिहास में अपने घरेलू मैदान पर सबसे ज़्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कुल 45 मुकाबले हारे हैं, जो किसी भी टीम द्वारा एक होम ग्राउंड पर सबसे अधिक हार है। इस लिस्ट में दूसरा स्थान दिल्ली कैपिटल्स के नाम है। उन्होंने अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 44 मैचों में हार का सामना किया है।
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ईडन गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर अब तक कुल 91 मैचों में से 38 मुकाबले हार चुकी है। इस आंकड़े के साथ KKR, किसी एक वेन्यू पर सबसे ज़्यादा मैच हारने वाली टीमों की सूची में तीसरे स्थान पर है।
चौथे नंबर पर पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) का नाम आता है। वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने अब तक 87 मुकाबलों में 34 बार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पंजाब किंग्स ने मोहाली के अपने होमग्राउंड पर 61 में से 30 मैच गंवाए हैं और इसी के साथ टीम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है।
कल के मैच की बात जारें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने इसे 17.5 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए केएल राहुल ने 53 गेंद पर सात चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 93 रन बनाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / DC से हारकर RCB ने अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड, अपने घर में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बनी बेंगलुरु

ट्रेंडिंग वीडियो