रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब IPL इतिहास में अपने घरेलू मैदान पर सबसे ज़्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कुल 45 मुकाबले हारे हैं, जो किसी भी टीम द्वारा एक होम ग्राउंड पर सबसे अधिक हार है। इस लिस्ट में दूसरा स्थान दिल्ली कैपिटल्स के नाम है। उन्होंने अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 44 मैचों में हार का सामना किया है।
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ईडन गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर अब तक कुल 91 मैचों में से 38 मुकाबले हार चुकी है। इस आंकड़े के साथ KKR, किसी एक वेन्यू पर सबसे ज़्यादा मैच हारने वाली टीमों की सूची में तीसरे स्थान पर है।
चौथे नंबर पर पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) का नाम आता है। वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने अब तक 87 मुकाबलों में 34 बार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पंजाब किंग्स ने मोहाली के अपने होमग्राउंड पर 61 में से 30 मैच गंवाए हैं और इसी के साथ टीम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है।
कल के मैच की बात जारें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने इसे 17.5 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए केएल राहुल ने 53 गेंद पर सात चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 93 रन बनाए।