scriptRR vs PBKS: पंजाब किंग्स के प्लेऑफ की टिकट होगी कन्फर्म या राजस्थान रॉयल्स बिगाड़ेगी खेल? | ipl 2025 rr vs pbks preview punjab kings looking to confirm playoff position against rajasthan royals | Patrika News
क्रिकेट

RR vs PBKS: पंजाब किंग्स के प्लेऑफ की टिकट होगी कन्फर्म या राजस्थान रॉयल्स बिगाड़ेगी खेल?

Rajasthan Royals vs Punjab Kings: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स अगर मुकाबला जीत लेती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। दूसरी ओर राजस्थान की टीम जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारना चाहेगी।

भारतMay 17, 2025 / 05:40 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2025 RR vs PBKS

IPL 2025 राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स का मुकाबला (फोटो क्रेडिट- IANS)

RR vs PBKS IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रविवार के डबल हेडर में पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर में खेला जाएगा। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। पीबीकेएस की टीम 11 में से सात जीत और 15 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के बहुत करीब है, वहीं आरआर की टीम 12 मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है। आरआर और पीबीकेएस के बीच अब तक 29 आईपीएल मैच हो चुके हैं, जिसमें आरआर को 17 जबकि पीबीकेएस को 12 में जीत मिली है।

संबंधित खबरें

जयपुर में भी हुए दोनों टीमों के बीच छह मुकाबलों में आरआर 5-1 से आगे है। वहीं 2022 से हुए दोनों देशों के बीच हुए छह मुकाबलों में आरआर की टीम 4-2 से आगे है। आंकड़ों के मुताबिक आरआर का पलड़ा इस मैच में भारी रह सकता है, लेकिन फॉर्म निश्चित रूप से पीबीकेएस के साथ है। आईपीएल 2025 रुकने से पहले यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में थे और इस सीजन वह पांच अर्धशतकों के साथ कुल 473 रन बना चुके हैं, जो कि इस सीजन को उनके करियर का दूसरा सबसे सफल आईपीएल सीजन बनाता है। हालांकि उन्हें पीबीकेएस के स्ट्राइक गेंदबाज अर्शदीप सिंह परेशान कर सकते हैं, जिन्होंने जायसवाल को छह आईपीएल पारियों में दो बार आउट किया है। यशस्वी, अर्शदीप के खिलाफ सिर्फ 18 की औसत और 124 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

जायसवाल को इससे है परेशानी

पीबीकेएस के ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस का अभी तक आईपीएल में फिर से आना तय नहीं है, लेकिन अगर वह टीम से जुड़ते हैं तो वह भी जायसवाल को परेशान कर सकते हैं। स्टॉयनिस, जायसवाल को पांच आईपीएल पारियों में तीन बार आउट कर चुके हैं। इसके अलावा मार्को यानसन ने भी जायसवाल को चार टी20 पारियों में दो बार आउट किया है। जायसवाल की तरह इस सीजन पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर का भी फॉर्म बहुत शानदार रहा है और वह चार अर्धशतकों की मदद से इस सीजन 400 से अधिक रन बना चुके हैं। हालांकि उन्हें आरआर के स्ट्राइक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से सावधान रहना होगा, जो अय्यर को सात में से दो टी20 पारियों में आउट कर चुके हैं। अय्यर, आर्चर पर सिर्फ 18 की औसत और 129 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
आईपीएल 2025 जब रुका था, तब संजू सैमसन चोटिल थे और एकादश से बाहर चल रहे थे। हालांकि इस मिले ब्रेक के बाद अगर वह पूरी तरह से फिट होते हैं और एक्शन में वापसी करते हैं, तब भी पीबीकेएस के गेंदबाज उनकी वापसी को मुश्किल बना सकते हैं। युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में सैमसन को 11 में से पांच पारियों में आउट किया है, जबकि सैमसन, चहल पर सिर्फ 106 के स्ट्राइक रेट और 10 की औसत से रन बना पाते हैं। यानसन और स्टॉयनिस भी सैमसन को दो-दो बार टी20 मैचों में आउट कर चुके हैं, जबकि इनमें से किसी के भी खिलाफ सैमसन का स्ट्राइक रेट 130 से अधिक नहीं है।

सलामी बल्लेबाजों का मुकाबला

अगर सैमसन इस मुकाबले के लिए वापस आते हैं तो आरआर के सामने मुश्किल खड़ी होगी कि उनकी तरफ से ओपनिंग कौन करे? सैमसन के बाहर होने के बाद जायसवाल-वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी ने आरआर के लिए बेहतरीन शुरूआत दी है और दोनों के बीच पांच पारियों में 61.8 की औसत और 197 के स्ट्राइक रेट से 309 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इन पांच पारियों में तीन साझेदारियां 50 या उससे अधिक रनों की हैं। 13-वर्षीय सूर्यवंशी तो 210 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।
वहीं पीबीकेएस के लिए भी अभी तक प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने बेहतरीन शुरूआत दी है। दोनों के बीच 12 पारियों में 44 की औसत और 178 के स्ट्राइक रेट से 528 रनों की साझेदारी हो चुकी है, जिसमें एक शतकीय और दो अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं। इन दोनों का अच्छा प्रदर्शन पीबीकेएस की सफलता को तय करती है। अगर इन दोनों में कोई भी कम से कम 45 रन बनाता है, तो उनकी टीम को हार नहीं मिलती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs PBKS: पंजाब किंग्स के प्लेऑफ की टिकट होगी कन्फर्म या राजस्थान रॉयल्स बिगाड़ेगी खेल?

ट्रेंडिंग वीडियो