scriptIPL 2025: आईपीएल 2025 शुरू भी नहीं हुआ और श्रेयस अय्यर ने रच दिया इतिहास, बन गए भारत के पहले ऐसे IPL कप्तान | ipl 2025 schedule shreyas iyer become punjab kings captain to create new history in indian premier league | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: आईपीएल 2025 शुरू भी नहीं हुआ और श्रेयस अय्यर ने रच दिया इतिहास, बन गए भारत के पहले ऐसे IPL कप्तान

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर इस सीजन पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 08:28 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2025 Punjab Kings Captain
IPL 2025: आईपीएल 2024 में कोलकाता को खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर अब इस सीजन पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे। रविवार को टीवी शो बिग बॉस में पंजाब किंग्स के नए कप्तान का ऐलान किया गया। आईपीएल मेंगा ऑक्शन में अय्यर उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल थे, जिनपर सबसे ज्यादा बोली लगी। अय्यर को पीबीकेएस ने रिकॉर्ड 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। मेगा ऑक्शन में रिकॉर्ड प्राइज पाने के बाद अय्यर ने इस सीजन मैदान पर उतरने से पहले ही नया अध्याय लिख दिया है।

मैदान पर उतरने से पहले लिखा नया अध्याय

इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभाल चुके हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए टीम को 2020 के आईपीएल फाइनल तक पहुँचाया था। वह टूर्नामेंट के इतिहास में तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी – पीबीकेएस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले विदेशी कप्तानों में कुमार संगकारा (डेक्कन चार्जर्स/किंग्स इलेवन पंजाब/सनराइजर्स हैदराबाद), महेला जयवर्धने (दिल्ली कैपिटल्स/कोच्चि टस्कर्स केरल/किंग्स 11 पंजाब) और स्टीव स्मिथ (पुणे वॉरियर्स इंडिया/राइजिंग पुणे सुपरजायंट/राजस्थान रॉयल्स) शामिल हैं।
आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान बनने के बाद अय्यर ने बाताय कि वह किस नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहेंगे। अय्यर ने कहा कि वह नंबर तीन पर एंकर के रूप में बल्लेबाजी करना चाहेंगे, जो एक बार अच्छी तरह से जम जाए, तो मैच को शानदार तरीके से खत्म कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैं किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी कर सकता हूँ, जैसा कि मैंने केकेआर के लिए किया था, लेकिन फिर भी कुछ लोगों को लगता है कि मेरे आंकड़े इतने अच्छे नहीं थे।”
अय्यर ने आगे कहा, “अगर आप जाकर मेरे नंबर और जिस स्थिति में मैंने बल्लेबाजी की, स्ट्राइक रेट और औसत को देखें और इन सबको मिला दें, तो भी इससे टीम को हर संभव तरीके से फायदा हुआ। यह सिर्फ लोगों द्वारा बाहर से बनाई गई धारणा है, कि इस विशेष बल्लेबाज को इस क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए। मैं किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी कर सकता हूँ। अगर मेरी टीम मुझसे किसी खास स्थिति में बल्लेबाजी करने की मांग करती है, तो मैं ऐसा करूँगा।”

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: आईपीएल 2025 शुरू भी नहीं हुआ और श्रेयस अय्यर ने रच दिया इतिहास, बन गए भारत के पहले ऐसे IPL कप्तान

ट्रेंडिंग वीडियो