scriptIPL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग से पहली बार आईपीएल खेलने आ रहा ये खिलाड़ी, जोस बटलर नहीं खेलेंगे प्लेऑफ | IPL 2025: This neighbor is coming to play IPL from Pakistan Super League, Jos Buttler will not return to India | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग से पहली बार आईपीएल खेलने आ रहा ये खिलाड़ी, जोस बटलर नहीं खेलेंगे प्लेऑफ

Jos Buttler Replacement in IPL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका में खेलने वाला खिलाड़ी अब भारत आ रहा है, जहां वह जोट बटलर की जगह गुजरात टाइंटस में शामिल होगा।

भारतMay 15, 2025 / 08:20 pm

Vivek Kumar Singh

PSL Player in IPL 2025: गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की इंग्लैंड की वनडे टीम में चुने जाने की वजह से आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। सफेद गेंद की सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरू हो रही है। आईपीएल प्लेऑफ की शुरुआत भी उसी दिन से हो रही है। जीटी के पास अपनी टीम में पहले से दो अन्य विकेटकीपिंग विकल्प मौजूद हैं- अनुज रावत और कुमार कुशाग्र। हालांकि टाइटंस ने श्रीलंका के कुसल मेंडिस से संपर्क साधा और वह पीएसएल छोड़ने को तैयार हो गए। उन्होंने इस सीजन में शानदार फॉर्म दिखाई है। उन्होंने पांच मुकाबलों में 168 के स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए हैं।

जोस बटलर को करेंगे रिप्लेस

श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस जॉस बटलर की जगह आईपीएल प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल होंगे। कुसल मेंडिस पिछली हफ्ते तक पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने 7 मई को टीम के लिए आखिरी मुकाबला खेला था। लेकिन अब सुरक्षा को लेकर पीएसएल के बाकी हिस्से के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे, और अब उन्होंने आईपीएल का रुख किया है। यह एक ऐसी लीग है जिसमें वह इससे पहले कभी नहीं खेले हैं।
किसी आईपीएल टीम द्वारा रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में संपर्क किया जाना मेंडिस के करियर के लिए एक अहम मोड़ है, जिन्होंने कई बार आईपीएल नीलामी में अपना नाम दिया था लेकिन अब तक कभी नहीं बिके थे। फिलहाल उनके भारत वीजा की प्रक्रिया चल रही है और उम्मीद है कि वे शनिवार तक जीटी स्क्वॉड से जुड़ जाएंगे। जीटी फिलहाल आईपीएल अंकतालिका में शीर्ष पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी बराबर अंक ही हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते जीटी आगे है। उन्हें प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए केवल एक और जीत की जरूरत है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग से पहली बार आईपीएल खेलने आ रहा ये खिलाड़ी, जोस बटलर नहीं खेलेंगे प्लेऑफ

ट्रेंडिंग वीडियो