scriptKKR vs RCB Highlights: बारिश के बाद कोलकाता में बरसे विराट कोहली, नहीं चले केकेआर के ये सूरमा, हार गई शाहरुख खान की टीम | kkr vs rcb highlights ipl 2025 1st match phill salt virat kohli helps bengaluru to beat kolkata knight riders at eden gardens | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs RCB Highlights: बारिश के बाद कोलकाता में बरसे विराट कोहली, नहीं चले केकेआर के ये सूरमा, हार गई शाहरुख खान की टीम

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 174 रन बनाए, जिसे विराट कोहली और फिल साल्ट की पारियों की बदौलत बेंगलुरु ने 17वें ओवर में हासिल कर लिया।

भारतMar 22, 2025 / 11:13 pm

Vivek Kumar Singh

KKR vs RCB Virat KOHLI Fifty Highlights
IPL 2025, KKR vs RR Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाईट राइडर्स को हराकर आईपीएल 2025 में जीत के साथ आगाज किया है। शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 174 रन बनाए, जिसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे की अर्धशतकीय पारी शामिल रही। हालांकि इस लक्ष्य को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17वें ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट कोहली अर्धशतक जड़ने के बाद नाबाद रहे तो फिल साल्ट ने कोलकाता में केकेआर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई।

रहाणे ने फिर दिखाया पुराना तेवर

इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर ने अपना पहला विकेट क्विंटन डी कॉक के रूप में जोश हेजलवुड की गेंद पर पहले ओवर में ही गंवा दिया। लेकिन इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए दूसरे विकेट के लिए 103 रन की तूफानी साझेदारी की। एक समय केकेआर का स्कोर 10 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 107 रन था और टीम आसानी से 200 की ओर जाती दिख रही थी। लेकिन इसके बाद से जल्दी-जल्दी अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण के विकेट गिरे और फिर आरसीबी के स्पिनर्स और बाद में तेज गेंदबाज मैच पर छा गए। टीम 200 क्या 175 तक भी नहीं पहुंच पाई।
रहाणे ने मात्र 31 गेंदों पर 56 रन में छह चौके और चार छक्के लगाए जबकि नारायण ने 26 गेंदों पर 44 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। इस साझेदारी के टूटने और दोनों के जल्दी-जल्दी आउट होने के बाद बाकी के बल्लेबाज विकेट पर टिकने का धैर्य नहीं दिखा पाए। लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने 29 रन पर तीन विकेट लेकर केकेआर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। वेंकटेश अय्यर छह और रिंकू सिंह 12 रन बनाकर आउट हुए। आंद्रे रसेल चार रन ही बना सके। अंगकृश रघुवंशी ने दो चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर केकेआर को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। हेजलवुड ने 22 रन पर दो विकेट लिए जबकि यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

खूब गरजा विराट और साल्ट का बल्ला

175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत धमाकेदार रही। विराट कोहली और फिल साल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई और चौके छक्कों की बारिश की। दोनों की शुरुआती पारियों ने ही मैच को एकतरफा बना दिया। साल्ट अर्धशतक के बाद आउट हो गए लेकिन कोहली जमे रहे और अंत तक नाबाद रहे। आरसीबी ने 17वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर, जीत के साथ सीजन का आगाज किया तो वहीं कोलकाता को घर में ही हार का सामना करना पड़ा।

Hindi News / Sports / Cricket News / KKR vs RCB Highlights: बारिश के बाद कोलकाता में बरसे विराट कोहली, नहीं चले केकेआर के ये सूरमा, हार गई शाहरुख खान की टीम

ट्रेंडिंग वीडियो