चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 183 रन बनाए हैं। इस सीजन पहली बार सलामी बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल ने 51 गेंद पर तीन छक्के और छह चौके की मदद से 77 रन बनाए। उनके अलावा अभिषेक पोरेल ने 20 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। चेन्नई के लिए खलील अहमद ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके।
जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क का विकेट गिरने के समय टीम का खाता भी नहीं खुला था। ऐसी प्रतिकूल परिस्थिति में ओपनर राहुल ने एक छोर पर अपना खूंटा गाड़ दिया और अभिषेक पोरल (33),अक्षर पटेल (21), कप्तान अक्षर पटेल (21), समीर रिजवी (20) और ट्रिस्टन स्टब्स (24 नाबाद) के साथ साझीदारी निभाते हुये स्कोरबोर्ड को चलाने की जिम्मेदारी संभाली।
राहुल पारी के अंतिम ओवर में मतीषा पथिराना की गेंद को पुल करने के प्रयास में विकेट के पीछे लपके गये। उन्होने अपनी अर्धशतकीय पारी में 51 गेंद खेली और छह चौके व तीन छक्के लगाये। चेन्नई के लिये खलील अहमद (25 रन पर दो विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होने मक्गर्क और विस्फोटक समीर रिजवी के कीमती विकेट अपने नाम किये।
आखिरी के चार ओवर में चेन्नई के गेंदबाजों ने कसी हुयी गेंदबाजी का मुजाहिरा किया और दिल्ली को बड़े स्कोर की ओर जाने से रोक दिया।अंतिम ओवर में दिल्ली ने के एल राहुल और आशुतोष शर्मा के रुप में दो विकेट गंवाये। शर्मा रन चुराने के चक्कर में जडेजा के थ्रो का शिकार बने।