राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल कप्तान बने संजू सैमसन
बता दें कि इस मैच से पहले बतौर कप्तान राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के दिवंगत खिलाड़ी शेन वॉर्न के नाम दर्ज था। शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 31 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी और संजू सैमसन भी बतौर कप्तान 31 जीत के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर थे। पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत संजू की कप्तानी में 32वीं जीत है। अब वह राजस्थान के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं।राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज़्यादा जीत
32 – संजू सैमसन (62 मैच)*31 – शेन वॉर्न (55 मैच)
18 – राहुल द्रविड़ (34 मैच)
15 – स्टीवन स्मिथ (27 मैच)
9 – अजिंक्य रहाणे (24 मैच)
पंजाब की हार के बाद मांजरेकर ने ग्लेन मैक्सवेल को लिया आड़े हाथ, कह दी बड़ी बात
आईपीएल कप्तान के रूप में सबसे ज़्यादा लगातार जीत
10 – गौतम गंभीर (2014-15)8 – शेन वॉर्न (2008)
8 – श्रेयस अय्यर (2024-25)*
7 – एमएस धोनी (2013)