ईडन गार्डन्स स्टेडियम पिच रिपोर्ट –
ईडन गार्डन्स की पिच अबतक एकदम पाटा रही है। यहां बल्ले पर गेंद आसानी से आती है और लंबे – लंबे शॉट लगते हैं। हालांकि पिच को लेकर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे और पिच क्यूरेटर के बीच विवाद देखने को मिला था। केकेआर का टीम स्पिन फ्रेंडली पिच चाहती है। ऐसे में क्या इस मैच में विकेट पर टर्न देखने को मिलेगा?
ईडन गार्डन्स के आंकड़े –
ईडन गार्डन्स में अब तक आईपीएल के कुल 94 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 मैच जीते हैं। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 56 मैचों में बाजी मारी है। ऐसे में जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकता है।
कोलकाता के मौसम का हाल –
इस मैच के लिए कोलकाता के मौसम की बात करें तो वो वेदर रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दिन बारिश की संभावना 10% है। मैच के दौरान तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। ह्यूमीडिटी 38 प्रतिशत के आस पास रहेगी। वहीं हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।