एलएसजी बनाम एमआई हेड-टू-हेड
आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों का अब तक 6 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से 5 मैचों में एलएसजी ने बाजी मारी है तो मुंबई इंडियंस के खाते में सिर्फ एक जीत आई है। इस तरह आंकड़ों में अभी तक लखनऊ का पलड़ा कुछ ज्यादा ही भारी नजर आ रहा है।
लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वॉड
मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, आकाश महाराज सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आर्यन जुयाल, आरएस हंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाशदीप, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शीन कुलकर्णी। मुंबई इंडियंस स्क्वॉड
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉपले, बेवन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कृष्णन श्रीजीत।