scriptLSG Playoff Scenario: दिल्ली की हार से खुली लखनऊ की किस्मत! MI और DC को पछाड़ ऐसे प्लेऑफ में पहुंचेगी LSG | lsg playoff qualification scenario know how lucknow supergiants may qualify for ipl 2025 playoffs | Patrika News
क्रिकेट

LSG Playoff Scenario: दिल्ली की हार से खुली लखनऊ की किस्मत! MI और DC को पछाड़ ऐसे प्लेऑफ में पहुंचेगी LSG

Lucknow Supergiants Playoff Scenario: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में 3 टीमों ने जगह बना ली है और चौथे स्थान के लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स रेस में हैं।

भारतMay 19, 2025 / 05:45 pm

Vivek Kumar Singh

MI

गुजरात टाइटंस से हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (फोटो क्रेडिट-IPL)

IPL 2025 LSG Playoff Qualification Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में प्लेऑफ के लिए सिर्फ एक जगह बची है और रेस में 3 टीमें दौड़ रही हैं। सबसे ज्यादा दावा मुंबई इंडियंस का मजबूत माना जा रहा है। इसकी वजह है टीम की हालिया फॉर्म और इतिहास। मुंबई इंडियंस बड़े और कठिन मुकाबलों की किंग मानी जाती है। इस टीम पर जितना ज्यादा दबाव होता है, वह उतना ही निखरकर सामने आती है। इस बार भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। हालांकि इस सीजन बड़े उलटफेर होते रहे हैं और अगर मुंबई लड़खड़ाई तो लखनऊ की किस्मत खुल जाएगी।

संबंधित खबरें

LSG के लिए क्वालीफिकेशन समीकरण

आईपीएल 2025 की अंक तालिका में लखनऊ सुपरजायंट्स 7वें स्थान पर मौजूद है और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए रेस में दौड़ रही है। लखनऊ के पास दिल्ली और मुंबई से कब उम्मीद है लेकिन अगर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिट्स अपने बचे हुए 2-2 मुकाबलों में से एक एक हार जाती हैं और लखनऊ बचे हुए दोनों मुकाबले जीत जाती है तो वे निश्चित तौर पर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
पंजाब किंग्स अगर दिल्ली कैपिटल्ट और मुंबई इंडियंस को हरा दे तो दिल्ली के 13 और मुंबई के 14 अंक रह जाएंगे। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा। इस मैच का परिणाम अगर दिल्ली के पक्ष में गया तो उनके 15 अंक हो जाएंगे और मुंबई के पक्ष में गया तो उनके 16 अंक हो जाएंगे। लखनऊ सुपरजायंट्स के अभी 11 मैचों में 10 अंक हैं और बचे हुए तीनों मैच जीतकर वे 16 अंक तक पहुंच जाएंगे। इसके साथ लखनऊ तीनों मैच जीत लेती है तो उनका नेट रनरेट भी बेहतर होगा और अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली और मुंबई की टीम प्लेऑफ से बाहर हो जाएंगी और लखनऊ आगे निकल जाएगी।
लखनऊ सुपरजायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद से अगला मुकाबला खेलना है, जो प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। इसके बाद उनके बचे हुए 2 मैच उन टीमों से है जो प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। ऐसे में लखनऊ के सामने प्रतिद्वंद्वी जब मैदान पर उतरेंगे तो वो कुछ नया करने की कोशिश कर सकते हैं या बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। ऐसे में लखनऊ के पास मौका अच्छा है। हालांकि उन्हें दुआ भी करनी होगी कि दिल्ली और मुंबई कम से कम अपने अपने एक एक मैच हार जाएं और खुद तीनों मैच जीतें।

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG Playoff Scenario: दिल्ली की हार से खुली लखनऊ की किस्मत! MI और DC को पछाड़ ऐसे प्लेऑफ में पहुंचेगी LSG

ट्रेंडिंग वीडियो