scriptLSG vs MI: जीत की ओर बढ़ रही थी मुंबई, लेकिन इस गेंदबाज के 2 ओवर से एमआई खेमे में पसरा सन्नाटा | lsg vs mi ipl 2025 highlights know big reason of losing mumbai indians against lucknow supergiants at ekena stadium | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs MI: जीत की ओर बढ़ रही थी मुंबई, लेकिन इस गेंदबाज के 2 ओवर से एमआई खेमे में पसरा सन्नाटा

LSG vs MI Highlights: इकाना स्टेडियम में शुक्रवार की रात को लखनऊ सुपरजायंट्स द्वारा दिए गए 204 रन के लक्ष्य के जवाब में मुंबई ने अच्छा पलटवार किया लेकिन एक गेंदबाज के आखिरी 2 ओवर ने उनसे मैच छीन लिया।

भारतApr 05, 2025 / 10:50 am

Vivek Kumar Singh

MI vs LSG
Lucknow Supergiants vs Mumbai Indians: मिचेल मार्श और एडम मारक्रम की ताबड़तोड़ अर्धशतक की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया। मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन और सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक के बाद एक गलती ने मुंबई से जीत छीन ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने 203 रनों का पहाड़ खड़ा किया और फिर मुंबई के बल्लेबाजों को 191 रनों पर रोककर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ लखनऊ छठे स्थान पर आ गई है तो मुंबई इंडियंस उनसे एक स्थान नीचे 7वें पोजिशन पर है।

संबंधित खबरें

2 ओवर ने बदल दिया गेम

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 2.2 ओवर में 17 रनों के अंदर अपने दो विकेट खो दिए। इसके बाद, तीसरे और चौथे नंबर बल्लेबाजी करने आए नमन धीर (46) और सूर्यकुमार यादव (67) की तेजतर्रार पारी ने टीम को मैच में वापस लाया। मुंबई अच्छी शुरुआत न मिलने के बावजूद मैच में बनी हुई थी लेकिन फिर दिग्वेश सिंह राठी के 2 ओवर आए, जिसने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों पर दबाव तो बनाया ही, साथ ही उन ओवर्स में रन भी कम दिए। दिग्वेश ने 9वें ओवर में 3 और 12वें ओवर में 2 रन खर्च किए।
इन 12 गेंदों में सिर्फ 5 रन बने और तब टीम को हर ओवर में जीत के लिए लगभग 10 रन चाहिए थे। दिग्वेस के 2 ओवर में अच्छे न जाने के बाद मुंबई बड़े ओवर भी नहीं निकाल पाई। यानी यही 15 रन जाकर टीम पर भारी बड़े, जिससे दबाव बना और विकेट भी गिरे। आखिर में हार्दिक पंड्या की 16 गेंदों में 39 रन की पारी भी टीम को जीत नहीं दिया पाई और मुंबई इंडियंस सीजन में 4 में से तीसरा मैच हार गई।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने सलामी जोड़ी मिचेल मार्श (60) और एडन मारक्रम (53) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत मुंबई इंडियंस के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हार्दिक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट झटके। लेकिन अच्छी शुरुआत के दम पर लखनऊ ने अंत में 200 का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि, यह किसी भी आईपीएल कप्तान द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है।
मार्श और मारक्रम ने लखनऊ को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पावरप्ले तक एक भी विकेट नहीं जाने दिया। लेकिन युवा स्पिनर विग्‍नेश पुथुर ने कमाल दिखाया और मार्श को 60 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या की धीमी गेंद पूरे मैच में छाई रही, जिसकी वजह से वह एक पारी में पांच विकेट भी ले पाए। पंत आज भी फेल रहे और पवेलियन पहुंचकर निराश दिखे। अंत में मिलर ने थोड़ा गेम बदला और टीम को 200 के पार पहुंचाया, एक ऐसा स्कोर जो इकाना की पिच पर कम देखा जाता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs MI: जीत की ओर बढ़ रही थी मुंबई, लेकिन इस गेंदबाज के 2 ओवर से एमआई खेमे में पसरा सन्नाटा

ट्रेंडिंग वीडियो