वहीं आरसीबी 3 मैच में दो जीत और एक हार के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है। हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीम आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 33 बार आमने-सामने हुई हैं। मुंबई 19 बार और आरसीबी 14 बार मैच जीतने में सफल रही। वानखेड़े में दोनों टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले गए। मुंबई 9 बार और आरसीबी तीन मैच जीतने में सफल हुई। हालांकि, बीते पांच मुकाबलों में आरसीबी की टीम एमआई पर भारी रही है। आरसीबी ने तीन बार एमआई को हराया है। वहीं, दो जीत एमआई के हाथ लगी।
2016 से वानखेड़े में हार रही RCB
हालांकि वानखेड़े में मुकाबलों की कहानी फिर बदल जाती है। यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आखिरी मैच साल 2015 में जीता था। मुंबई इस सीजन खराब दौर से गुजर रही है और बेंगलुरु के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटने का शानदार मौका है। हालांकि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए भी आरसीबी के सामने अग्निपरीक्षा होगी। क्योंकि, टीम प्वाइंट टेबल में 8वें स्थान पर है। वहीं, आरसीबी इस बार अपने नए कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आरसीबी ने टूर्नामेंट की शुरुआत में अपने दोनों मैच में जीत हासिल की। हालांकि, उसे तीसरे मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा से मुंबई इंडियंस को बहुत उम्मीद है कि वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम को एक ठोस शुरुआत देंगे। लेकिन, इस सीजन में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, जिसका असर टीम की पूरी बल्लेबाजी पर पड़ रहा है। रोहित चोट के कारण लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। आरसीबी के खिलाफ रोहित मैच खेलते हैं या नहीं, इस पर भी संशय बना हुआ है। मुंबई इंडियंस के लिए राहत की बात यह है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले टीम से जुड़ गए हैं और खेलने के लिए उपलब्ध हैं। अगर रोहित शर्मा और बुमराह दोनों आरसीबी के सामने मुकाबला खेलते हैं, तो एमआई को मजबूती मिल सकती है।