scriptLSG vs PBKS: लखनऊ और पंजाब के इन दो स्टार खिलाड़ियों के बीच आज होगी ‘सिक्सर किंग’ बनने की जंग | LSG vs PBKS battle today between Nicholas Pooran and Shreyas Iyer to become the Sixer King | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs PBKS: लखनऊ और पंजाब के इन दो स्टार खिलाड़ियों के बीच आज होगी ‘सिक्सर किंग’ बनने की जंग

LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 के 13वें मैच में आज एक अप्रैल को सभी की नजरें निकोलस पूरन और श्रेयस अय्यर पर होंगी, क्‍योंकि एक पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के के मामले में ये दोनों शीर्ष पर हैं।

भारतApr 01, 2025 / 01:08 pm

lokesh verma

LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 में आज मंगलवार 1 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल का ये 13वां मैच है, जिसमें सभी क्रिकेट फैंस की नजर एक बार फिर निकोलस पूरन और श्रेयस अय्यर पर टिकी होंगी। इन दोनों खिलाड़ियों के नाम इस सीजन में एक पारी के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।

टॉप श्रेयस अय्यर

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में एक मैच खेला है और किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक ही पारी में 9 छक्के लगा दिए हैं, जो मौजूदा सीजन में एक पारी में लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। वहीं, निकोलस पूरन ने अब तक खेले गए दो मैचों में 13 छक्के जड़ दिए हैं और एक पारी में उनके नाम 7 छक्के का रिकॉर्ड है। पूरन एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। यानी लखनऊ के मैदान में सिर्फ दोनों टीमों के बीच दो अंकों की लड़ाई ही देखने को नहीं मिलेगी, बल्कि निकोलस पूरन और श्रेयस अय्यर के बीच सबसे ज्यादा छक्के लगाने की जंग भी होगी।

श्रेयस अय्यर ने खेली थी 97 रन की पारी 

श्रेयस अय्यर ने टूर्नामेंट में अपना मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टायटंस के खिलाफ खेला था। अय्यर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में शानदार 97 रनों की पारी खेली थी। पारी के दौरान उन्होंने 9 छक्के जड़ दिए थे। अय्यर की पारी ने टीम को जीटी के सामने 244 रनों का बड़ा लक्ष्य रखने में मदद की थी। उस मैच को गुजरात टाइटंस 11 रनों से मुकाबला हारी थी।
यह भी पढ़ें

सबकी विफलता… मुंबई से शर्मनाक हार के बाद केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इनके सिर फोड़ा ठीकरा

काम नहीं आई निकोलस पूरन की पारी

दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए निकोलस पूरन ने दो मैच खेले हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में पूरन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर 75 रन बनाए। पारी के दौरान उन्होंने 7 छक्के लगाए। उनकी इस पारी से लखनऊ की टीम ने डीसी के सामने 20 ओवर में 210 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि, यह मैच दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट शेष रहते जीत लिया था।

पूरन ने ताबड़तोड़ 70 रन बनाकर जिताया था मैच

पूरन ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था। 191 रनों का पीछा करते हुए पूरन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की। 26 गेंदों पर 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को 5 विकेट से जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई। इस पारी के दौरान पूरन ने छह छक्के जड़े थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs PBKS: लखनऊ और पंजाब के इन दो स्टार खिलाड़ियों के बीच आज होगी ‘सिक्सर किंग’ बनने की जंग

ट्रेंडिंग वीडियो