script27 करोड़ के ऋषभ पंत से ना बने 27 रन और ना ही अबतक खेलीं 27 गेंद, सोशल मीडिया पर जमकर बन रहा मज़ाक | LSG Vs PBKS, IPL 2025 Rishabh Pant 3rd Consecutive Failure 17 Runs 26 Balls 1 Six Lucknow Super Gaints | Patrika News
क्रिकेट

27 करोड़ के ऋषभ पंत से ना बने 27 रन और ना ही अबतक खेलीं 27 गेंद, सोशल मीडिया पर जमकर बन रहा मज़ाक

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत ने अब तक तीन पारियों में कुल 17 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 15 रन रहा है। उनका बल्लेबाजी औसत 5.67 है, जबकि स्ट्राइक रेट 65.38 का है।

भारतApr 02, 2025 / 02:52 pm

Siddharth Rai

Rishabh Pant, Indian Premier league 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में फ्लॉप शो जारी है। पंत को फ्रेंचाईजी ने इस मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ की भारी बोली लगाकर खरीदा था। लेकिन वे अबतक पहले तीन मुकाबलों में ना ही 27 गेंद खेल पाये हैं और न ही उनसे 27 रन बने हैं। इसके अलावा उनकी कप्तानी भी बेहद औसत रही है। जिसके चलते लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले तीन मैचों में मात्र एक जीत हासिल हुई है।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पहले मैच में पंत 6 गेंद का सामना करने के बद खाता नहीं खोल पाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ दूसरे मुक़ाबले में 15 गेंद पर 15 रन बनाए थे। वहीं मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 5 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुए। आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत ने अब तक तीन पारियों में कुल 17 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 15 रन रहा है। उनका बल्लेबाजी औसत 5.67 है, जबकि स्ट्राइक रेट 65.38 का है। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक छक्का लगाया है, लेकिन अभी तक एक भी चौका नहीं जड़ सके हैं।
पंत के इस प्रदर्शन के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘मैं बीसीसीआई से रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि ऋषभ पंत को सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर कर दें। वह भारत के टॉप के 10 विकेटकीपर में भी नहीं आते।’पंत के इस प्रदर्शन के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘मैं बीसीसीआई से रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि ऋषभ पंत को सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर कर दें। वह भारत के टॉप के 10 विकेटकीपर में भी नहीं आते।’
मेगा ऑक्शन के बाद ऋषभ पंत ने बयान दिया था कि पंजाब के पास सबसे अधिक पर्स होने के बारे में चिंतित थे क्योंकि वह केवल एलएसजी द्वारा चुने जाना चाहते थे। उन्होंने कहा था, “मुझे केवल एक ही चिंता थी, वह थी पंजाब। उनके पास सबसे अधिक पर्स था। जब श्रेयस पंजाब गए, तो मुझे लगा कि मैं एलएसजी में जगह बना सकता हूं।” उनके इस बयान पर पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की फोटो लगा मज़े लेते हुए ट्वीट किया, ‘टेंशन तो नीलामी में ही खत्म हो गई थी।’

Hindi News / Sports / Cricket News / 27 करोड़ के ऋषभ पंत से ना बने 27 रन और ना ही अबतक खेलीं 27 गेंद, सोशल मीडिया पर जमकर बन रहा मज़ाक

ट्रेंडिंग वीडियो