scriptRishabh Pant को 27 करोड़ में न खरीदकर, LSG बल्लेबाजों की फौज खड़ा कर देती, जो पलक झकते ही कर सकते हैं खेल खत्म | lsg vs pbks rishabh pant flop show continue as bowled out against punjab kings know his worth of 27 crors | Patrika News
क्रिकेट

Rishabh Pant को 27 करोड़ में न खरीदकर, LSG बल्लेबाजों की फौज खड़ा कर देती, जो पलक झकते ही कर सकते हैं खेल खत्म

Rishabh Pant per Run Vanue: ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में रन नहीं बनाया। दूसरे मैच में 15 रन बनाकर आउट हो गए और तीसरे मैच में 2 रन से आगे नहीं बढ़ सके, जिससे उनके एक रन की वैल्यू 1 करोड़ 58 लाख रुपए निकलती है।

भारतApr 01, 2025 / 08:41 pm

Vivek Kumar Singh

Rishabh Pant per Run Vanue: ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में रन नहीं बनाया। दूसरे मैच में 15 रन बनाकर आउट हो गए और तीसरे मैच में 2 रन से आगे नहीं बढ़ सके, जिससे उनके एक रन की वैल्यू 1 करोड़ 58 लाख रुपए निकलती है।
Rishabh Pant in IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Supergiants) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला गया। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 2 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में सबसे ज्यादा 27 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया। उस 27 करोड़ी खिलाड़ी ने अब तक 3 मैचों में सिर्फ 17 रन बनाए हैं। पहले मैच में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे और दिल्ली के खिलाफ निराश कर पवेलियन लौट गए। दूसरे मैच में 15 रन बनाए लेकिन वह क्रीज पर टिकटर टीम को हार की ओर ले जा रही थे। पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 रन पर ही उनकी पारी समाप्त हो गई।

संबंधित खबरें

ऋषभ पंत ने 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए आईपीएल में डेब्यू किया। उस साल उन्हें 8 फरवरी को अंडर-19 विश्व कप में शतक बनाने के बाद दिल्ली ने 10 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा। 2016 से 2024 तक, पंत दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे। 2021 में, जब नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए, तो पंत को दिल्ली का कप्तान बनाया गया, और उन्होंने 2022 तक यह भूमिका निभाई। 2024 में दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया, और 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। लखनऊ ने उन्हें 21 जनवरी 2025 को अपनी टीम का कप्तान घोषित किया।

27 करोड़ तक पंत का सफर

पंत का ऑक्शन प्राइज उनके करियर के साथ बढ़ता गया। 2016 में 10 लाख रुपये से शुरूआत करने वाले पंत को 2018 में दिल्ली ने 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया। 2022 में उनकी कीमत 16 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। लेकिन 2025 के जेद्दाह में हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बोली ने इतिहास रच दिया। लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर पंत को खरीदा, जो उससे पहले पंजाब किंग्स द्वारा श्रेयस अय्यर के लिए लगाई गई 26.75 करोड़ रुपये की बोली को पार कर गया।

बल्ले से नहीं रहा खास प्रदर्शन

2025 से पहले तक पंत ने आईपीएल में 113 मैच खेले और 34.94 की औसत से 3,284 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 18 अर्धशतक जड़े। उनके नाम 296 चौके और 154 छक्के हैं। आईपीएल के इतिहास में पंत की एक ही पारी सबसे यादगार रही, जब 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 63 गेंदों में नाबाद 128 रन बनाए। यह उस समय किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा आईपीएल में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के लगाए। इस पारी ने उन्हें 20 साल 218 दिन की उम्र में आईपीएल शतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी दिलाया।
हालांकि पंत ने 2018 वाली न कभी पारी दोहराई, न कभी वैसी झलक दिखाई। न सिर्फ आईपीएल बल्कि अंतरराष्ट्रीय लेवल पर पंत की बल्लेबाजी का स्तर गिरता गया है। 27 करोड़ में पंत को खरीदकर संजीव गोयनका एंड टीम को कैसा लग रहा होगा, ये तो उनका प्रदर्शन बता ही रहा है लेकिन अगर मेगा ऑक्शन में पंत पर 27 करोड़ न खर्च करते तो वे 11 ऐसे धुरंधर बल्लेबाजों को खरीद सकते थे, जिससे लखनऊ की टीम सबसे पॉवरफुल बन जाती।

ये है उन 11 खिलाड़ियों की लिस्ट

  • फाफ डुप्लेसी को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ में खरीदा
  • करुण नायर को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख में खरीदा
  • ग्लेन फिलिप्स को 2 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने खरीदा
  • रोवमन पावेल को 1.5 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा
  • रायन रिकल्टन को 1 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा
  • जोश इंग्लिस को पंजाब किंग्स ने 2.6 करोड़ में खरीदा
  • देवदत्त पडिकल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2 करोड़ में खरीदा
  • टिम डेविड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 करोड़ में खरीदा
  • नितीश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने 4.2 करोड़ में खरीदा
  • रहमानुल्ला गुरबाज को 2 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा
  • क्विंटन डिकॉक को 3.60 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा
ये भी पढ़ें: तुक्के में लगे थे रिंकू सिंह से 5 छक्के? जानें प्रति मैच कितने छक्के मारता है ये बल्लेबाज

Hindi News / Sports / Cricket News / Rishabh Pant को 27 करोड़ में न खरीदकर, LSG बल्लेबाजों की फौज खड़ा कर देती, जो पलक झकते ही कर सकते हैं खेल खत्म

ट्रेंडिंग वीडियो