scriptLSG vs RCB: सीजन के आखिरी मुकाबले में पंत ने मचाया कोहराम और जड़ दिया शतक, RCB को हो सकता है नुकसान | LSG vs RCB IPL 2025 Rishabh Pant hit century as Lucknow Super Giants set a target of 228 runs for Royal Challengers Bengaluru to win | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs RCB: सीजन के आखिरी मुकाबले में पंत ने मचाया कोहराम और जड़ दिया शतक, RCB को हो सकता है नुकसान

LSG vs RCB: IPL 2025 का 70वां यानी आखिरी लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारतMay 27, 2025 / 09:52 pm

satyabrat tripathi

Rishabh Pant

Rishabh Pant (Photo Credit: IANS)

LSG vs RCB: IPL 2025 का 70वां यानी आखिरी लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए और रॉयल चैलेजंर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 228 रन का लक्ष्य दिया।

संबंधित खबरें

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से ऋषभ पंत ने शतक ठोका। उन्होंने 54 गेंदों में शतक पूरा किया। यह उनका दूसरा आईपीएल शतक है। हालांकि वह 61 गेंद में 11 चौके और 8 छक्के संग शानदार 118 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा मिचेल मार्श ने 37 गेंद में 4 चौके 5 छक्के संग 67 रन बनाए, जबकि मैथ्यू ब्रीत्जके 14 रन और निकोलस पूरन 13 रन बनाकर आउट हुए। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से अब्दुल समद एक रन बनाकर नाबाद रहे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से नुवान तुषारा, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट चटकाए।

LSG से हारे तो RCB को होगा नुकसान

लखनऊ सुपर जायंट्स लीग के आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेैंजर्स बेंगलुरु को 228 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया है। यदि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ता है तो उसकी टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो जाएंगी। इसके साथ ही क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की जगह पक्की हो जाएगी। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस से होगा।

LSG से जीतने पर क्वालीफायर-1 में खेलेगी RCB

वहीं यदि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल का आखिरी मुकाबला जीतने में सफल रहती है तो वह टॉप-2 में पहुंच जाएगी। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु का क्वालीफायर-1 में सामना पंजाब किंग्स से होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत से गुजरात टाइटंस को नुकसान उठाना पड़ेगा और वह एलिमिनेटर में तब मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs RCB: सीजन के आखिरी मुकाबले में पंत ने मचाया कोहराम और जड़ दिया शतक, RCB को हो सकता है नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो