scriptTirumala Temple: पवन कल्याण की रशियन पत्नी ने तिरुमाला मंदिर में मुंडवाया सिर, जानिए आखिर क्या है वजह? | Andhra Pradesh Deputy Chief Minister Pawan Kalyan's wife Anna Lejneva shaved her head at Tirumala temple after her wish was fulfilled | Patrika News
राष्ट्रीय

Tirumala Temple: पवन कल्याण की रशियन पत्नी ने तिरुमाला मंदिर में मुंडवाया सिर, जानिए आखिर क्या है वजह?

Pawan Kalyan Wife Shaves Head: आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की पत्नी अन्ना कोनिडेला ने मन्नत पूरी होने पर तिरुमाला मंदिर में बाल दान किए। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की गई हैं।

अमरावती Apr 14, 2025 / 11:24 am

Devika Chatraj

Pawan Kalyan Wife: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की रशियन पत्नी अन्ना लेजनेवा ने हाल ही में तिरुमाला मंदिर (Tirumala Temple) में अपने सिर के बाल मुंडवाकर सुर्खियां बटोरीं। इस धार्मिक कदम के पीछे की वजह ने हर किसी का ध्यान खींचा है। इसके पीछे की वजह उनके बेटे मार्क शंकर की सलामती से जुड़ी है। अन्ना ने यह मन्नत तब मांगी थी, जब मार्क सिंगापुर में एक स्कूल में हुए अग्निकांड में घायल हो गए थे। अब उनके बेटे की हालत में सुधार होने पर अन्ना ने अपनी मन्नत पूरी की।

क्या था हादसा?

8 अप्रैल 2025 को सिंगापुर में मार्क शंकर के स्कूल में आग लगने की घटना हुई थी। इस हादसे में 8 साल के मार्क के हाथ और पैर झुलस गए थे, और धुएं की वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी। हादसे के बाद पवन कल्याण और अन्ना अपने बेटे की देखभाल के लिए सिंगापुर में थे। अब मार्क की हालत स्थिर है और परिवार हाल ही में हैदराबाद लौटा है।

तिरुमाला मंदिर में मुंडन और पूजा

13 अप्रैल 2025 को अन्ना तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचीं। उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर के प्रति अपनी आस्था और कृतज्ञता जताते हुए सिर मुंडवाया और बाल दान किए। चूंकि अन्ना रूसी रूढ़ीवादी ईसाई हैं, इसलिए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के नियमों के अनुसार, उन्होंने मंदिर में प्रवेश से पहले एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए, जिसमें उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने मंदिर में दर्शन किए और विभिन्न अनुष्ठानों में हिस्सा लिया। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह मंदिर में पूजा-अर्चना और नारियल फोड़ते नजर आ रही हैं।

पवन कल्याण का बयान

पवन कल्याण ने अपने बेटे के ठीक होने पर खुशी जताई और लोगों से मिली दुआओं के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि मार्क को अभी ब्रोंकोस्कोपी करवानी होगी, क्योंकि धुएं से हुए नुकसान का असर लंबे समय तक रह सकता है।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

पवन कल्याण की पार्टी जनसेना ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर अन्ना के मंदिर दर्शन और बाल दान की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। पोस्ट में लिखा गया, “श्रीमति अन्ना कोनिडेला ने तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाई।

Hindi News / National News / Tirumala Temple: पवन कल्याण की रशियन पत्नी ने तिरुमाला मंदिर में मुंडवाया सिर, जानिए आखिर क्या है वजह?

ट्रेंडिंग वीडियो