हफीज का विवादित बयान
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद हफीज ने कहा था, “मैं 90 के दशक के खिलाड़ियों का प्रशंसक हूं, लेकिन जब विरासत की बात आती है, तो उन्होंने कुछ भी नहीं छोड़ा। वे 1996, 1999 और 2003 के वर्ल्ड कप में खेले, लेकिन टीम को कभी खिताबी सफलता नहीं मिली। 1999 में फाइनल तक पहुंचे, लेकिन वहां भी बुरी तरह हार गए।”
शोएब अख्तर का करारा जवाब
हफीज के इस बयान पर तब तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन पीएसएल के एक मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए शोएब अख्तर ने खुलकर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा, “ऐसा समय था जब वसीम अकरम और वकार यूनिस जैसे दिग्गजों ने पाकिस्तान को कई मैच और सीरीज़ जिताई। मैंने अपनी आंखों से देखा है कि उन्होंने कम से कम 60 मैच जिताए। और अब कोई कहता है कि उन्होंने विरासत नहीं छोड़ी? तो फिर विरासत छोड़ी किसने? क्या तुमने (हफीज) छोड़ी?” बता दें चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाली टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। वह पहले ही दौर से बाहर हो गई थी। उन्हें पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 60 रन से हराया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से शिकस्त दी। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था। इस तरह टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी थी।