यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। शमी ने ने अपने करियर में कुल 11 आईसीसी इवेंट खेले हैं। लेकिन पिछले 10 मौकों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। मोहम्मद शमी ने 2013 में भारत के लिए डेब्यू किया था। उसके बाद वे टी20 वर्ल्ड कप 2014, वर्ल्ड कप 2015, टी20 वर्ल्ड कप 2016, चैंपियंस ट्रॉफी 2017, वर्ल्ड कप 2019, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021, टी20 वर्ल्ड कप 2021, टी20 वर्ल्ड कप 2022, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 खेल चुके हैं। लेकिन इन सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और वह पहली बार चैंपियन टीम का हिस्सा बनने में कामयाब रहे।
शमी के अलावा श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वरुण चक्रवर्ती, सुंदर वाशिंगटन और शुभमन गिल की भी यह पहली आईसीसी ट्रॉफी जीत है। शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामदार प्रदर्शन किया है। दुबई की पिच तेज गेंदबाजों के लिए बुलकुल अनुकूल नहीं थी। बावजूद इसके उन्होंने 5 मैचों में 25.88 की औसत से 9 विकेट चटकाए, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट भी शामिल रहे। फाइनल मैच में भी शमी को 1 सफलता मिली।