महेंद्र सिंह धोनी ने 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण (डेब्यू) किया था। उनकी कप्तानी में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड जीता, लेकिन कभी भी उनके माता-पिता को क्रिकेट स्टेडियम में नहीं देखा गया। धोनी के माता-पिता की अचानक उपस्थिति से उन तमाम अटकलों को बल मिला है कि शायद यह एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल मैच हो।
धोनी की फिटनेस पर कोच ने दिया था बयान
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने हाल ही में एमएस धोनी की फिटनेस पर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वह अब पहले की तरह पूरी लय में लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते। इस वजह से उनका बल्लेबाजी क्रम स्थिति के मुताबिक तय किया जाता है। यहां यह बताना जरूरी है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ घरेलू मैदान पर एमएस धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, जिसकों लेकर वह आलोचकों के घेरे में आ गए थे। एमएस धोनी का आईपीएल रिकॉर्ड
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग सुपर जायंट्स टीम के लिए कप्तानी की। उन्होंने कुल 226 आईपीएल मैचों में कप्तानी करते हुए 133 मैचों में जीत दिलाई, जबकि 91 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 2 मैच का कोई परिणाम हासिल नहीं हो सका। एमएस धोनी आईपीएल में 100 से अधिक मैच जीतने वाले एक मात्र कप्तान हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली हैं।