scriptDhoni Retirement: धोनी के संन्यास को लेकर फ्लेमिंग ने दिया बड़ा बयान, क्रिकेट जगत में मची खलबली! | Stephen Fleming breaks silence on MS Dhoni's retirement speculation CSK vs DC IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

Dhoni Retirement: धोनी के संन्यास को लेकर फ्लेमिंग ने दिया बड़ा बयान, क्रिकेट जगत में मची खलबली!

IPL 2025: धोनी के माता पिता पहली बार चेपक में आईपीएल मैच देखने गये थे जिसके बाद उनके आईपीएल संन्यास को लेकर चर्चाएं चरम पर पहुंच गयी कि दिग्गज क्रिकेटर जल्द ही खेल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। प्रशंसक अपनी सांस रोक कर आईपीएल सीजन के जारी रहने के संकेत का इंतजार कर रहे हैं।

भारतApr 05, 2025 / 11:32 pm

Siddharth Rai

Dhoni Retirement: विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संभावित संन्यास को लेकर गर्म अटकलों के बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस मामले पर कुछ भी बयान देने से मना कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मिली हार के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में धोनी के संन्यास को लेकर पूछे गये सवाल पर फ्लेमिंग ने कहा, ‘अटकलों पर विराम लगाना मेरा काम नहीं है। मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैं अभी भी उनके साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं। वह अभी भी मजबूत हैं। मैं इन दिनों पूछता भी नहीं हूं। आप ही पूछते हैं।’
धोनी के माता पिता पहली बार चेपक में आईपीएल मैच देखने गये थे जिसके बाद उनके आईपीएल संन्यास को लेकर चर्चाएं चरम पर पहुंच गयी कि दिग्गज क्रिकेटर जल्द ही खेल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। प्रशंसक अपनी सांस रोक कर आईपीएल सीजन के जारी रहने के संकेत का इंतजार कर रहे हैं।
धोनी के हालिया बल्लेबाजी प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई है, खासकर आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीएसके के 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान जब धोनी क्रीज पर आए तो टीम को नौ ओवर में 110 रनों की जरूरत थी। हालांकि, विजय शंकर के साथ उनकी साझेदारी में 56 गेंदों पर केवल 84 रन ही बने। शंकर ने 54 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि धोनी ने 26 गेंदों पर महज 115.38 के स्ट्राइक रेट के साथ 30 रन बनाए, जिसकी काफी आलोचना हुई।
प्रशंसकों को धोनी के पुराने प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन यह उम्मीदों से कम रहा, खासकर शंकर के 127.78 के स्ट्राइक रेट की तुलना में। सीएसके के ओवर आल प्रदर्शन ने भी चिंता बढ़ा दी है। सीएसके वर्तमान में अपने पहले चार मैचों में से केवल एक जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। अगर हार का सिलसिला जारी रहा, तो प्लेऑफ में जगह बनाने की उनकी उम्मीदें खतरे में पड़ सकती हैं।
पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम का अगला मैच आठ अप्रैल को चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा, उसके बाद 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ घरेलू मैच और 14 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ एक और मैच होगा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनका बहुप्रतीक्षित मुकाबला 20 अप्रैल को घर से बाहर होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / Dhoni Retirement: धोनी के संन्यास को लेकर फ्लेमिंग ने दिया बड़ा बयान, क्रिकेट जगत में मची खलबली!

ट्रेंडिंग वीडियो