कोहली जो जोश और जुनून से भरा हुआ – सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “कैरेक्टर संकट में नहीं बनता, बल्कि प्रदर्शित होता है। यह एक ऐसा व्यक्ति (विराट कोहली) है, जो जोश और जुनून से भरा हुआ है और इस शतक के बाद मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह व्यक्ति अगले 2 या 3 साल खेलेगा और वह 10 या 15 शतक और लगाएगा। आप मेरी बात पर यकीन कर सकते हैं, क्योंकि आप देखिए किसी के लिए भी सबसे बड़ा परीक्षण यह है कि वह कठिन समय से कैसे गुजरता है और वह कैसे कठिनाइयों को अपनाता है।”
‘लोग इसे 10 साल तक नहीं भूलेंगे’
सिद्धू ने जियो हॉटस्टार पर कहा, “पिछले छह महीनों में इतना कुछ हुआ है कि उसने अपना पल चुन लिया। जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाए तो लोग इसे 10 साल तक नहीं भूलेंगे।” 36 वर्षीय कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी बनाने के साथ ही 14,000 रन बनाने का आंकड़ा भी पार कर लिया है। वह सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। ‘कोहली रनों के भूखे’
कोहली को यह उपलब्धि हासिल करने में 298वें वनडे मैच का सफर तय करना पड़ा है। उन्होंने वनडे में अब तक 73 हाफ सेंचुरी और 50 से अधिक शतक बनाए हैं। सिद्धू ने कहा कि वह रनों के लिए भूखा था। आज की यह पारी ऐसी थी, जिसे लेकर हम जरूर कह सकते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आसानी से अगले 3-4 साल में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
14,000 वनडे रन पूरे करने में सचिन से भी कम पारिया लीं
बता दें कि विराट कोहली वनडे मैच में 8,000, 9,000, 10,000, 11,000, 12,000, 13,000 और 14,000 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज पुरुष बल्लेबाज हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर की तुलना में 63 कम पारियों में 14,000 वनडे रन बनाए हैं।