scriptकोहली की शानदार बल्लेबाजी का मुरीद हुआ पाकिस्तानी मीडिया, लिखा – “भारत की जीत में एक बार फिर चमके विराट” | Virat Kohli s match winning inninags against Pakistan in Champions Trophy gets him praise from Pakistani media | Patrika News
विदेश

कोहली की शानदार बल्लेबाजी का मुरीद हुआ पाकिस्तानी मीडिया, लिखा – “भारत की जीत में एक बार फिर चमके विराट”

IND Vs. PAK, Champions Trophy 2025: रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान वनडे मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी हार दी। इस मैच में भारत की तरफ से एक बार फिर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला गरजा और उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए भारत को जीत दिलाई। कोहली की इस पारी के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने भारतीय बल्लेबाज की जमकर तारीफ की।

भारतFeb 24, 2025 / 03:02 pm

Tanay Mishra

Virat Kohli leads India to victory against Pakistan at Champions Trophy 2025

Virat Kohli leads India to victory against Pakistan at Champions Trophy 2025

भारत बनाम पाकिस्तान (India Vs. Pakistan), क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी और रोमांचक राइवलरी है। जब भी दोनों टीमों का मैच होता है, तब क्रिकेट फैंस टीवी के सामने से नहीं हटते हैं। इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) 2025 चल रहा है, जिसमें रविवार को भारत और पाकिस्तान एक बार फिर एक-दूसरे के सामने थे। फैंस से खचाखच भरे स्टेडियम में सभी इस मैच के लिए बेहद उत्साहित थे। क्रिकेट की इस जंग में भारत ने पाकिस्तान को करारी हार दी। पाकिस्तानी टीम ने 49.4 ओवर में 241 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर ही 244 रन बनाते हुए हासिल कर ली। भारत की इस शानदार जीत में एक बार फिर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) छा गए। पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ कोहली का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने बेहतरीन शतक बनाते हुए भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और मैन ऑफ द मैच भी बने। भारत की इस जीत के बाद जहाँ सोशल मीडिया और भारतीय मीडिया में कोहली छाए हुए हैं, तो पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani Media) ने भी कोहली की जमकर तारीफ की।

कोहली की शानदार बल्लेबाजी का मुरीद हुआ पाकिस्तानी मीडिया

भले ही भारत ने क्रिकेट के इस मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया है, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तानी मीडिया कोहली की शानदार बल्लेबाजी का मुरीद हो गया है। पाकिस्तानी मीडिया कोहली की तारीफ के पुल बांध रहा है। आइए नज़र डालते हैं पाकिस्तान के कुछ बड़े मीडिया हाउस पर, जिन्होंने भारत की जीत के बाद कोहली की तारीफ की।

Dawn: चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली की विराट पारी ने भारत को पाकिस्तान पर आसान जीत दिलाई।

Geo News: कोहली के शानदार प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हार गया।
The Express Tribute: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को हराया और इसके साथ ही संभावित रूप से गत चैंपियन इस टूर्नामेंट से भी बाहर हो गया। विराट कोहली ने भारत की जीत में कमाल की बल्लेबाजी की।

ARY News: भारत ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी। भारत की जीत में एक बार फिर चमके विराट।

Hindi News / World / कोहली की शानदार बल्लेबाजी का मुरीद हुआ पाकिस्तानी मीडिया, लिखा – “भारत की जीत में एक बार फिर चमके विराट”

ट्रेंडिंग वीडियो