न्यूजीलैंड ने बनाए 292 रन
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर मिचेल हे की 99 रन की पारी की बदौलत 292 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम महज 208 रन पर सिमट गई और मेजबान न्यूजीलैंड ने ये मुकाबला 84 रन से अपने नाम किया।
बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट 12वें खिलाड़ी नसीम शाह ने जड़ा अर्धशतक
दरअसल, पाकिस्तान की पारी के दौरान 25वां ओवर विलियम ओरुर्के फेंक रहे थे। इसी ओवर की चौथी गेंद तेजी से ऊपर उठी और हारिस राउफ (3) के हेलमेट से जा टकराई। कन्कशन चेक करने के बाद फिजियो को लगा कि उन्हें थोड़ी चोट लगी है और फिर हारिस राउफ को मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद आकिफ जावेद बल्लेबाजी के लिए उतरे। उस समय पाकिस्तान का स्कोर 97/7 था। इसके बाद 28.2 ओवर में आकिफ जावेद को डफी ने अपना शिकार बनाया। फिर नसीम शाह बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट (हारिस राउफ) क्रीज पर उतरे। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। क्या है कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम?
क्रिकेट में कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम के मुताबिक, अगर किसी खिलाड़ी को मैच में चोट लगती है तो उसे बदलकर दूसरा खिलाड़ी मैदान पर उतारा जा सकता है। अगर किसी खिलाड़ी को सिर पर गेंद लगे या किसी अन्य तरह से चोट लगे तो मेडिकल टीम तत्काल उसकी जांच करती है। खिलाड़ी की हालत खेलने लायक नहीं होने पर टीम को दूसरा खिलाड़ी मिलता है। ये रिप्लेसमेंट लाइक-फ़ॉर-लाइक होता है। जैसे गेंदबाज की जगह गेंदबाज और बल्लेबाज की जगह बल्लेबाज। ये निर्णय मैच रेफरी लेता है और कोई टीम इसके खिलाफ अपील नहीं कर सकती हैं।