दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन हैमिस्ट्रिंग इंजरी के चलते दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर टिम सीर्फट को शामिल किया गया है। पाकिस्तान के उस्मान खान भी हैमिस्ट्रिंग इंजरी की वजह से दूसरे वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। उस्मान खान की अनुपस्थिति में इमाम-उल-हक पाकिस्तान की ओर से अब्दुल शफीक के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।
न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान वनडे: हेड टू हेड
वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान का पलड़ा न्यूजीलैंड टीम पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 120 वनडे मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड पर 61 मैच में जीत मिली है और उसे 55 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा और तीन मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका।
NZ vs PAK के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच कब और कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे 2 अप्रैल को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में भारतीय समयानुसार अलसुबह 3:30 बजे खेला जाएगा। टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटे पूर्व होगा।
NZ vs PAK के बीच वनडे सीरीज के दूसरा मैच भारत में टीवी पर कहां देखें?
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।
NZ vs PAK वनडे सीरीज के दूसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का कहां देखें?
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे। दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड- विल यंग, निकी केली, हेनरी निकोलस, टिम सीर्फट, डेरिल मिचेल, मुहम्मद अब्बास, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मिचेल है (विकेट-कीपर), नाथन स्मिथ, जैकब डफी, विलियम ओ रुर्के।
पाकिस्तान- अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेट-कीपर), सलमान आगा, तैयब ताहिर, इरफान खान, नशीम शाह, हारिस राऊफ, अकिफ जावेद, मोहम्मद अली।